
सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय के नेतृत्व में हरैया पुलिस को मिली बडी सफलता
बस्ती. SHO हरैया शैलेश कुमार सिंह व प्रभारी एन्टी नारकोटिक्स बस्ती ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान ब्लॉक तिराहे से 2 बाइक सवार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से पुलिस ने 5500 रूपया व बाइक बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार लुटेरों ने पानेराभारी के बगीचों मे 10 मार्च को लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लुटेरों के नाम सर्वेश राय व विकास सोनकर है जिनमें से रोहित सोनकर वांछित चल रहा था.
पुलिस की जानकारी के अनुसार, इन अपराधियों का लम्बा चौडा अपराधिक इतिहास है तथा वाछिंत रोहित सोनकर के खिलाफ कोतवाली व हरैया मे लूट के मुकदमे दर्ज हैं. सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का किया खुलासा. गिरफ्तारी में एसएसआई सुरपति त्रिपाठी, एसआई छितेश्वर, का0 प्रद्युम्न सिंह पवन यादव शामिल.
बस्तीः वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक सवार लुटेरे