Friday , 24 March 2023

बस्तीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंसूबों पर कोटेदार फेर रहे हैं पानी!

बस्ती (उत्तर प्रदेश). जिले के हर्रैया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड गौर में कोटेदार अपने मनमानी पर राशन का वितरण कर रहे हैं राशन वितरण में वितरण हर एक राशन कार्ड पर एक यूनिट कम देने में लगे हैं. मिली सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत भरवलिया शुक्ल (अमिलडीहा) का है. कोटेदार के ऊपर हर एक राशन यूनिट में यूनिट से कम राशन देने का आरोप उनके ऊपर लग रहा है. जहां एक तरफ हर एक राशन कार्ड धारक को एक यूनिट कम राशन देने की बात सामने आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ हर राशन कार्ड की यूनिट पर 5 किलो कम घंटतौली का मामला भी प्रकाश में आ रहा है. कोटेदार की दबंगई तो यहां तक है कि राशन कार्ड धारक एक यूनिट कम देने पर व घटतौली करने पर कोटेदार से पूछताछ करते हैं तो कोटेदार द्वारा राशन धारकों को धमका दिया जाता है कि ज्यादा पूछताछ करोगे तो अगले बार न तो तुम्हारा फिंगर लगाएंगे न तुम्हें अगले बार राशन दिया जाएगा. मासूम जनता इस बात से दुखी और परेशान हो जाती है कि अगर कोटेदार के वक्तव्य न मानेंगे तो राशन का वितरण लाभार्थी को नहीं देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ फ्री राशन देने के लिए दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ उनके ही कोटेदार और अधिकारी लूटने और खाने में लगे हैं आखिरकार राशन धारकों का हक कब तक कोटेदार और अधिकारी डकारते रहेंगे.

बस्तीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंसूबों पर कोटेदार फेर रहे हैं पानी!