
राजकुमार गौतम/बस्ती उत्तर प्रदेश
पी एम कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप आवंटन किए जा रहे हैं जिसमें बस्ती जिले में 186 पंप वितरण होने हैं इसके लिए 2 जुलाई दिन में 11:00 बजे से आवेदन होने थे आवेदन के बाद टोकन मिलेगा और फिर 1 हफ्ते के अंदर किसान अपनी अनुदान राशि जमा करके सोलर पंप प्राप्त कर सकते हैं अब चुकी 60% की धनराशि केंद्र व प्रदेश सरकार मिला कर दे रही है जिसका लाभ सीधे किसानों को होना है, लेकिन ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमें कई दलाल किसानों से सोलर पंप दिलवाने के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं ऐसा ही मामला 2 तारीख जुलाई को विकासखंड गौर में स्थित कृषि इकाई पर सामने आया है जिसमें एक किसान ने पंप के लिए आवेदन किया आवेदन करने वाले (प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर) ने कहना कि 10,000 रुपए दे दो तो तुम्हारा पंप हम पास करवा देंगे किसान ने जब पैसा देने में असामर्थ जताई तो उस समय तो वह चुप हो गया लेकिन फिर किसान के मोबाइल पर फोन करके किसान को परेशान करने लगा. किसान का नाम गुप्त रखने पर उन्होंने बताया कि बुधवार 7 जुलाई को फिर +919628640706 इस नंबर से फोन आया और कहने लगा कि पैसा नहीं दोगे तो तुमको सोलर पंप नहीं मिलेगा चाहे तुमने टोकन लिया हो या न लिया हो, हमारी पहुंच कृषि विभाग में बहुत ऊपर तक है. इसी तरीके से किसानों का शोषण आए दिन इन दलालों के हाथों होता रहता है सरकार को चाहिए कि ऐसे मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित कार्रवाई करें ताकि किसानों तक सीधा लाभ पहुंचाया जा सके.
कृषि अधिकारी बनकर सोलर आवंटन में किसानों से मांग रहे घूस