
सोनम गुप्ता/पटना. संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC का रिजल्ट कल मंगलवार को जारी हो गया. देश के सबसे प्रतिष्ठित इस परीक्षा में बिहार के बेटी इशिता किशोर जहाँ टॉपर रहीं वहीं गरिमा लोहिया दुसरा रैंक पर रहीं. दोनों में कॉमन है दोनों के पिता इस दुनिया में नहीं हैं. इशिता किशोर पटना के पटना सिटी की रहने वाली हैं. उनके पिता संजय किशोर एयरफोर्स में विंग कमांडर थे. इशिता जब बहुत छोटी थी, तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. इशिता की मां ने उनका लालन पालन किया और इस मुकाम तक पहुंचाया. एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से इशिता की पढ़ाई शुरु हुई. इशिता की मां ज्योति किशोर भी एयरफोर्स में थी नतीजा देश के अलग-अलग शहरों में उनका पोस्टिग होती रही और बेटी अलग-अलग शहरों में पढती रहीं फिलहाल इशिता का परिवार ग्रेटर नोएडा में रहता है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इशिता की पैदाइश हैदराबाद में हुई थी,जब उनके पिता की पोस्टिंग हैदराबाद में थी. वहीं संघ लोक सेवा आयोग में 2nd रैंक प्राप्त करने वाली गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली हैं. बक्सर के ‘वुड स्टॉक स्कूल’ और ‘सनबीम भगवानपुर’ से उनकी स्कूली शिक्षा मिली. गरिमा ने दिल्ली के प्रतिष्ठीत किरोड़ी मल कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया. गरिमा के पिता मनोज कुमार लोहिया भी इस दुनियाँ में नहीं है.
बाप के प्यार से महरुम बिहारी बेटियों ने UPSC में परचम लहराया