Sunday , 2 April 2023

भदोही : प्रशासन एकादश ने क्रिकेट मैच में शिक्षक टीम को हराया

जिलाधिकारी के शानदार 67 और एसपी डॉ.अनिल कुमार ने 23 रन बनाए

भदोही. स्पोर्ट्स स्टेडियम मुंसीलाटपुर, भदोही में निपुण योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन और बेसिक शिक्षा अध्यापक के मध्य 20-20 ओवरों का क्रिकेट मैच में खेला गया.
जिला प्रशासन के कप्तान गौरांग राठी जिला अधिकारी ने टास जीत कर पहले गेदबाजी करने का निर्णय. पहले अध्यापक टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 137 बनाए. जिसमे दीपक ने 44, शैलेश ने 25 व अवधेश ने 12 रन बनाए. प्रशासन एकादश की तरफ से करते हुए अभिषेक ने 3, सिराजुद्दीन, रिषभ ने क्रमशः एक -एक विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन एकादश की टीम ने गौरांग राठी जिलाधिकारी के शानदार 67 रन, डॉ.अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक के 23 रन, व सिराजुद्दीन क्रीड़ाधिकारी के 22 रनो की बदौलत 19 ओवर 4 विकेट पर 138 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
एकादश की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मनोज रहे जिन्होंने दो विकेट लिए तथा विपिन व अनुज को क्रमशः एक-एक मिला. आज के मैच में निर्णायक की भूमिका खालिद अंसारी व लियाकत अली तथा स्कोरिंग की भूमिका रामराज यादव एव सादिक अंसारी के द्वारा निभाया गया. पूरे मैच में मुख्य विकास अधिकारी यशवन्त कुमार सिंह ,कृपा शंकर पांडे एसडीएम भदोही, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, मैं नायब तहसीलदार बलवंत सिंह तथा नितिन सिंह के द्वारा शानदार क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन रहा. मैच के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आजाद भदोही, यशवंत सिंह ज्ञानपुर, वेद प्रकाश यादव भदोही, रमा कांत सिंह रौल मुख्यालय, आशीष मिश्रा ऑराई व स्टेडियम के समस्त क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित रहे.

भदोही : प्रशासन एकादश ने क्रिकेट मैच में शिक्षक टीम को हराया