
- जिला स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ व्यायाम करते नजर आए जिलाधिकारी
भदोही. भदोही जिलाधिकारी गौरांग राठी में गजब का उत्साह है. माह भर से निकाय चुनाव की व्यस्ता और शनिवार को आए परिणाम के बाद जिला प्रशासन को थोड़ी राहत हुईं. लेकिन रविवार की शाम अवकाश का दिन होने के बाद भी उन्होंने जिला स्टेडियम मुशीलाटपुर में फुटबाल खिलाड़ियों के साथ खेल मैदान पर उतरे.
जिलाधिकारी ने खुद खिलाड़ियों को खेल की बारिकियां समझायी. दूसरा कोई अफसर होता तो थकान का बहाना ले सकता था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. क्योंकि वह खुद युवा हैं और खेल में अच्छी-खासी रूचि रखते हैं.जिलाधिकारी ने फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ अभ्यास मैच भी खेला.
जिलाधिकारी गौरांग राठी फुटबॉल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरने के पहले सभी टीम खिलाड़ियों के साथ शारीरिक व्यायाम भी किया . इस दौरान उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों को खेल मैदान में उतरने के पहले खेल के मायने भी बताएं. मैदान में खुद व्यायाम करते हुए दिखे. फुटबॉल मैच बारीकियों को खिलाड़ियों को अच्छे से समझाया.
भदोही जिलाधिकारी ने फुटबाल खिलाड़ियों के साथ खेला अभ्यास मैच