
– निवर्तमान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को दी गयी विदाई
भदोही. जनपद भदोही के नए जिलाधिकारी के रूप में गौरांग राठी ने मंगलवार को कोषागार पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया. इस दौरान निवर्तमान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को विदाईभी दी गई. शासन ने अखौरी को गाजीपुर का नया जिलाधिकारी बनाया है.

कार्यक्रम के बाद नवागत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण करते हुए साफ-सफाई एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. समारोह के दौरान पूर्व विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, शिव नारायण सिंह , मुख्य कोषाधिकारी धर्मेन्द्रपति त्रिपाठी,उप जिलाधिकारी अश्वनी पांडेय,जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार उपस्थित रहे.
भदोही पहुंच युवा जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सम्भाला कामकाज