
- अखिल मौर्य ने तृतीय कोमल, दीपा, स्नेहा और सेजल का प्रयास सराहनीय
प्रभुनाथ शुक्ल/भदोही. आदर्श रामलीला समिति हरीपुर की तरफ से आयोजित रामायण ज्ञान अभिरूचि परीक्षा में तनू शुक्ला सभी ग्यारह प्रतिभागियों में प्रथम रहीं. जबकि नितिन मौर्य द्वितीय और निखिल मौर्य तीसरा स्थान हासिल किया. समिति ने सभी प्रतिभागियों को नगद, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
आदर्श रामलीला समिति हरिपुर अभिया की तरफ से हर साल विभिन्न विषयों पर प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों यानी आनेवाली पीढ़ी में धर्म के प्रति जागरूकता पैदा करना होता है. दो दिन पूर्व परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसका परिणाम रामलीला समापन के अवसर पर दिया गया. रविवार की रात्रि में सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया.
परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे गए थे. कुल 100 अंक की परीक्षा थीं. स्पर्धा तनू शुक्ला पुत्री विकास शुक्ला ने 62 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया. दूसरे पर नितिन मौर्य पुत्र राजू मौर्य ने 59 अंक हासिल किया. जबकि निखिल मौर्य ने 50 अंक हासिल कर तीसरा स्थान ग्रहण किया. जबकि कोमल मौर्य 45, दीपा पाल 44, स्नेहा दूबे 41और सेजल दूबे ने 40 अंक प्राप्त कर सराहनीय प्रयास किया. इसके अलावा नेहा दूबे 31, अवनीश पाल 30, आनंद पाल 22 और वर्षा यादव ने17 अंक हासिल किया.
प्रथम को 1100, द्वितीय को 501 और तृतीय को 251 रुपए की नगदी के साथ ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र समिति की तरफ से भेंट किया गया.तुलसी बालिका देवी इंटरमिडिट कॉलेज की तरफ से 200 रुपए देकर सभी को सम्मानित किया गया. अमित दूबे, वैरिस्टर शुक्ल, अनुज दूबे, अजय शुक्ल की तरफ से प्रतियोगी बच्चों को अलग से पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार का वितरण अनिल सिंह ग्रामप्रधान पूरेमानोहर, प्रमोद शुक्ल, दिलीप शुक्ल, अभि दूबे,श्रीप्रकाश सिंह और योगेश मिश्र ने किया.अध्यक्ष शंभूनाथ शुक्ल ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
भदोहीः रामायण ज्ञान अभिरूचि में तनू शुक्ला अव्वल और नितिन द्वितीय