Tuesday , 28 March 2023
कपिल शर्मा के डेब्यू सिंगल ‘अलोन’ को लॉन्च कर रहे है भूषण कुमार

कपिल शर्मा के डेब्यू सिंगल ‘अलोन’ को लॉन्च कर रहे है भूषण कुमार

भूषण कुमार लॉन्च करेंगे कपिल शर्मा का डेब्यू सिंगल अलोन, गाने में गुरु रंधावा और योगिता बिहानी भी आएंगे नजर

भूषण कुमार को नए कलाकारों को परखने के लिए जाना जाता है और वे उन कलाकारों को सही प्लेटफार्म प्रदान करते हैं, और इस बार उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि कपिल शर्मा को उनके आगामी सिंगल के लिए म्यूजिक स्पेस दिया है. यानी भूषण कुमार अब कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा को म्यूजिक की दुनिया में लॉन्च करने वाले हैं. कह सकते है एक बैकअप सिंगर होने से लेकर एक रियलिटी शो में भाग लेने और लेजेंड्री लता मंगेशकर से तारीफ हासिल करने के बाद टी-सीरीज़ के साथ एक गाना लॉन्च करने तक, कपिल शर्मा ने वकाई काफी लंबा रास्ता तय किया हैं.

शोबिज की दो सबसे लोकप्रिय हस्तियां गुरु रंधावा और कपिल शर्मा ने 9 फरवरी को रिलीज होने वाले अपने आगामी सिंगल ‘अलोन’ के लिए हाथ मिलाया है. इस गाने को टी-सीरीज प्रस्तुत करने वाला है. वहीं गुरु द्वारा रचित और लिखित ये एक हार्ट ब्रेक सॉन्ग है जिसे म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर गिफ्टी द्वारा निर्देशित किया गया है. गाने को मनाली की खूबसूरत लोकेशन में शूट किया गया है. इस गाने में कपिल शर्मा, गुरु रंधावा और योगिता बिहानी नजर आएंगे.

तो 9 फरवरी को अलोन देखने के लिए आप भी हो जाइए तैयार.

कपिल शर्मा के डेब्यू सिंगल ‘अलोन’ को लॉन्च कर रहे है भूषण कुमार