
पंकज श्रीवास्तव/पटना. बिहार में सरकारी संसाधनों का बेजा इस्तेमाल कोई नयी बात नहीं है. कोरोना काल में छपरा के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी के द्वारा चलाये जा रहें एम्बुलेंस सेवा पर जमकर हंगामा हुआ था. बावजूद इसके ऐसे लोगों पर नजर रखने का कोई ठोस प्लान तैयार नहीं होता नतीजा ऐसी बात अक्सर बाहर निकल कर आ जाती है. बहरहाल इस वायरल वीडियो पर गौर कीजिए जो छपरा के पड़ोसी जिला सीवान के दरौली थाना स्थित गौरी गाँव से आ रही है. एम्बुलेंस में बैठे लोग बार बाला के ठूमके के साथ भोजपुरी गीत – पतिया नतिया पटना बा…. का मजा ले रहें हैं. दरअसल ये एक निजी कार्यक्रम था जहाँ आर्केस्ट्रा का आयोजन था. कुछ बिहार लोग आर्केस्ट्रा देखने इसी मुफ्त एंबुलेंस सेवा से पहुँचे हैं और उसी में बैठकर अश्लील भोजपुरी गीत पर ठुमके लगाते बार बाला से मजे ले रहें है.
बिहारः बारबाला का डांस देखने पहुंचे एंबुलेंस में, वीडियो वायरल