
राजकुमार गौतम/बस्ती
फोरलेन पर हर्रैया कस्बे के पास रेलिंग की ग्रिल से टक्कर के बाद बाइक सवार कांवड़िया की मौत हो गई. बाइक पर पीछे बैठा साथी कांवड़िया भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सीओ शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि बाइक रेलिंग से टकराने की वजह से यह हादसा हुआ. थाना क्षेत्र के सोहावल बाजार निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता उर्फ दीपू (24) और बृज किशोर गुप्ता (26) अयोध्या से जल भरकर भद्रेश्वरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने आए थे. मंगलवार सुबह सवा छह बजे जल चढ़ाकर दोनों वापस घर लौट रहे थे, करीब साढ़े नौ बजे यह दोनों बाइक से जब हर्रैया कस्बे के विशाल नर्सिंग होम के सामने पहुंचे तो अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फोरलेन की रेलिंग से टकरा गई. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्रदीप कुमार उर्फ दीपू को मृत घोषित कर दिया. उनके साथ दूसरी बाइक पर चल रहे दूसरे साथी भी मौके पर पहुंच गए. उनके परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है.
रेलिंग के ग्रिल से टक्कर के बाद बाइक सवार कांवड़िया की मौत