
बांका. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर झगड़े कराने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार मजबूत रहे और इसके लिए जरूरी है कि इसमें सबके सम्मान की रक्षा हो. श्री खड़गे ने गुरुवार को बिहार में बांका से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का शुभारंभ करने के बाद कहा कि महागठबंधन की सरकार मजबूत हो. इसमें सबके स्वाभिमान की रक्षा हो, सबको जगह मिले. उन्होंने कहा, “भाजपा लड़ाई कराती है. हमारा काम जोड़ना है. जोड़ने के लिए ही बिहार में 1200 किलोमीटर की यात्रा की जा रही है.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार दुनिया को रोशनी देने वाला राज्य है लेकिन यहां की आर्थिक स्थिति कमजोर है. रोजगार के साधन कम हैं. कारखाने नहीं हैं. काम की तलाश में यहां के लोगों को पलायन करना पड़ता है. इसका समाधान निकालना होगा.
श्री खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंहगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. क्या यह पूरा हुआ. कन्याकुमारी से कश्मीर तक देश में 50 लाख पद खाली हैं. युवाओं को स्थाई बहाली चाहिए. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अग्निवीर में चार वर्ष देश की सेवा करने के बाद युवा क्या पकोड़े तलेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल के शासन में कुछ नहीं किया. अगर कांग्रेस कुछ नहीं करती तो चाय बेचने वाले श्री मोदी आज प्रधानमंत्री नहीं होते और न ही मुझ जैसा गरीब घर से आने वाला व्यक्ति कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष होता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र और संविधान को बचाया है. देश के लिए भाजपा नहीं, कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी है.
श्री खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के नेता जेल गए. प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने योजनबद्ध तरीके से विकास किया. देश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) उन्हीं की देन हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में रहकर देश को बर्बाद कर रहे हैं. आज देश में नफरत, समाज तोड़ने की राजनीति चल रही है, सर्वत्र अराजकता, साम्प्रदायिक तनाव, भ्रष्टाचार, भेदभाव व्याप्त हो गया है.
इस अवसर पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, बिहार में कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास, सासंद तारिक अनवर, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, शकील अहमद, मदन मोहन झा, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किए.
भाजपा लड़ाई कराती है और हमारा काम जोड़ना हैः खड़गे