Tuesday , 21 March 2023
समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे विकास का लाभ : ब्रजेश पाठक

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे विकास का लाभ : ब्रजेश पाठक

  • सुरियावां में अटल बिहारी की प्रतिमा का उपमुख्यमंत्री ने किया अनावरण
  • जिलाधिकारी गौरांग राठी की अभिनव पहल पर ” जन संवाद मोबाइल एप्प” का किया शुभारंभ किया
  • उपमुख्यमंत्री का काफ़िला रोक स्कूली बच्चों ने किया स्वागत

भदोही. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का भदोही में बुधवार को व्यस्तत कार्यक्रम रहा.योगी सरकार की विकास योजनाओं की जिला मुख्यालय पर अफसरों के साथ समीक्षा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भदोही प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ जनपद होगा. समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए. केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृव में बेहतर विकास हो रहा है.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान पूरे दिन व्यस्त रहे. जिला मुख्यालय सरपतहाँ में अफसरों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए. कहा हमारे पास जनपद में जनप्रतिनिधियों और अफसरों की बेहतर टीम है. विकास में भदोही को सर्वश्रेष्ठ रखा जाएगा. जिलाधिकारी गौरांग राठी की अभिनव पहल पर ” जन संवाद मोबाइल एप्प” का भी शुभारंभ किया. इस ऐप के लांच होने से जिले के आम लोगों को काफी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. विकास की सभी योजनाएं उन्हें मालूम होगी और संबंधित अफसरों से संपर्क कर योजनाओं के बारे में जान सकते हैं.
उप मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी गौरांग राठी के अभिनव पहल जनसंवाद मोबाइल एप्प, स्मार्ट विलेज संकल्पना, ग्राम ज्ञानालय, खेल मैदान, ग्रामीण बाजार सफाई, जन संवाद दिवस की खूब प्रसंशा किया. उन्होंने पीएम गोल्डन आयुष्मान भारत कार्ड की प्रगति बढ़ाने का भी निर्देश दिया. बेसिक शिक्षा के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के जिलाधिकारी बेहतर काम कर रहे हैं और प्रदेश स्तर पर बढ़िया काम हो रहा है. मुख्यमंत्री ने ड्रेस खरीदने हेतु शिक्षक अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए भी कहा. प्राथमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन के तहत उन्होंने मशरूम का भी प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया.
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी और विभागीय अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास सभी जरूरतमंद को मिलना चाहिए उसमें भेदभाव की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. स्वास्थ्य योजनाओं में केंद्र और राज्य के दिशा निर्देशों का अनुपालन पूरी तरह होना चाहिए और पीड़ित जनता को स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए. में कानून व शांति व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार से कहा कि आप हर स्तर से इस तरह के प्रयास करिए. कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जिला मुख्यालय से समीक्षा बैठक करने के बाद जब सुरियावां आ रहे थे तो पाली में प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने रोक कर उनका स्वागत किया. शहीद झूरी सिंह स्मारक पहुंचकर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान के लिए पूरा राष्ट्र कृतज्ञ है. सुरियावां नगर में पहुंचकर बाईपास चौराहे पर स्थापित 25 लाख रुपए की लागत स्थापित से दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी अमर रहें के नारे भी लगाए.
उपमुख्यमंत्री बाद में वहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावा में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश भी दिए. इस दौरान एमएनसीयू वार्ड का लोकार्पण और इसीआरपी के अन्तर्गत निर्माणधीन कार्य का निरीक्षण भी किया. बाद में सुरियावां विकास खण्ड परिसर में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं जिसमें ट्राई साइकिल वितरण, पोषण पोटली, टेबलेट, पीएम आवास योजना ग्रामीण, गोल्डेन कार्ड एवं कृषि विभाग के विभिन्न यंत्रों एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को वितरण किया. इसके बाद उन्होंने कस्तूरीपुर स्थित गौशाला का निरीक्षण भी किया. आदर्श प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण कर बच्चों से शिक्षा के विषय में हालचाल जाना और उनसे बातचीत भी किया.
सुरियावां नगर में अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण के बाद पत्रकारों से पूछे गए सवाल में कहा कि राहुल गांधी मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं. कांग्रेस में कितने घोटाले हुए हैं पहले उसका जवाब दें इसके बाद में कोई बात करें. उन्होंने लखनऊ का नाम लक्ष्मण नगर करने के सवाल पर कहा कि जब वक्त आएगा तो देखा जाएगा. रामचरितमानस पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से उन्होंने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि भदोही पूरे सुबह का विकास में सर्वश्रेष्ठ जनपद होगा. यहाँ उसके विकास योजनाएं ज़मीनी पर दिख रहीं हैं.
दौरान भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी,भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, सांसद रमेश बिंद, औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे भदोही विधायक जाहिद जमाल बेल.पूर्व विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी, सुरियावां नगर अध्यक्ष गोरेलाल कन्नौजिया उपस्थित थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के साथ विभागीय अफसर भी मौजूद थे.

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे विकास का लाभ : ब्रजेश पाठक