
रितिक कुमार , बस्ती (उत्तर प्रदेश):-योगी सरकार के अथक प्रयास के बावजूद भी दलितों पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया गांव का मामला सामने आ रहा है जहां पर सड़क के मामले को लेकर गरीब दलित परिवार के सदस्य को लाठी, डंडा, फरसा, सरिया आदि से दबंगों ने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया परिवार के महिलाओं और बच्चों पुरुषों को भी दबंगों ने नहीं बख्शा वीडियो बना रही महिला का मोबाइल छीनकर दबंगों ने पटक कर फोड़ दिया. खून से सराबोर दलित महिला थाने पहुंची पर पुलिस वालों की करनी तो देखिए उन्होंने मामले को खारिज करते हुए 151 में चालान कर के मामले को रफा-दफा कर दिया मौके पर पुलिस के सामने ही दबंग ने महिला को थप्पड़ और डडें से पीटने लगा मौके पर मौजूद पुलिस तमाशबीन बनकर देखती रही, इस वाक्य का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. महिलाओं ने पुलिस वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने पर बिना खाए पिए दिनभर हम लोगों को बिठाए रखा गया और बिना मेडिकल व बिना FIR दर्ज किए वापस कर दिया गया. महिलाओं का कथनांक है कि पुलिस वाले मामले को दबाने के लिए दबाव डाल रहे हैं और दबंगों के पक्ष में हैं पीड़ित दलित महिलाओं की मांग है कि दबंगो के खिलाफ एस सी, एस टी के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाए और दबंगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. उधर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त प्रकरण में एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज हो और मौके पर तमाशबीन बनी पुलिस के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो यदि ऐसा नहीं होता है तो बड़े पैमाने पर धरने का जिम्मेदार प्रशासन होगा.
रास्ते के विवाद दबंगों ने दलित महिला को किया लहूलुहान