
मुंबई| कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने संसद में उठाए हुए सवालों से डरकर षड़यंत्र करके उनकी संसद की सदस्यता रद्द करने का षड्यंत्र करके लोकतंत्र की हत्या करने वाली नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार के खिलाफ आज पुरे महाराष्ट्र और समूचे देश में कांग्रेस की ओर से संकल्प सत्याग्रह किया गया. मुंबई में भी मुंबई कांग्रेस की ओर से मुंबई के 6 जिलों में संकल्प सत्याग्रह किया गया था. मुंबई कांग्रेस द्वारा आयोजित इस सत्याग्रह आंदोलन में मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट, पूर्व विधायक मधु चव्हाण, मुंबई कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सहभागी हुए थे.
मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप ने इस सत्याग्रह के दौरान कहा की, आज का संकल्प सत्याग्रह राहुलजी को कोर्ट द्वारा सजा सुनाने के बारे में नहीं है. हम उस लड़ाई को अदालत में लड़ लेंगे. लेकिन हमारा सत्याग्रह उन लोगों के खिलाफ है जो देश के संविधान के मूल्यों की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं, देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, दमन और तानाशाही के जरिए विपक्ष और जनता की आवाज को दबाना चाहते हैं. हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी के लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. लेकिन जो लोग तब ब्रिटिश सरकार के तलवे चाटते थे, वे आज केंद्र में सत्ता में बैठे हैं और अपने आप को देश का मालिक समझ रहे हैं, यही इस देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है. लेकिन ये लोग एक बात भूल गए हैं कि लोकतांत्रिक तरीके से चुने जाने के बाद कोई मालिक नहीं रहता, क्योंकि सब को मिलकर देश को चलाना होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में जितनी बेरोजगारी बढ़ी उतनी आज़ादी के बाद कभी नहीं थी. युवाओं हाथ में कोई काम नहीं है. देश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. कर्ज के बोझ तले किसान आत्महत्या कर रहे हैं. कानून व्यवस्था तहस नहस हो गई है. लेकिन नरेंद्र मोदी इस पर कोई बात नहीं करते. राहुल गांधी देश की 140 करोड़ जनता की ओर से संसद में मोदी सरकार से सवाल पूछते हैं. सच्चाई की मांग करते है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार इसका जवाब नहीं देती है. उन्हें राहुलजी के सवालों से डर लगता है. इसलिए भाषण के दौरान राहुलजी का माइक बंद कर देते है. संसद में राहुलजी ने ऐसा कौन सा बड़ा सवाल पूछा था? एक लुटेरा देश को लूट रहा है और जब उसके बारे में सवाल किया जाता है तो देश के प्रधानमंत्री, पूरी बीजेपी और आरएसएस उसके साथ खड़े हो जाते हैं. अदानी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपये कैसे आए, इसका जवाब मोदीजी को देना ही होगा . राहुल जी 3900 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश की जनता से जुड़ गए हैं और उनकी तरफ से सवाल पूछ रहे हैं. मोदी सरकार ने राहुलजी के सवालों से डरकर षड़यंत्र करके उनकी संसदीय सदस्यता रद्द कर दी. कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों नेताओं ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. लेकिन आज आजादी के 75 साल बाद हमें उस आजादी को बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन यह जनता की लड़ाई है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम इस लड़ाई को जारी रखेंगे और जीतेंगे.
राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द कर लोकतंत्र की हत्या कर रही भाजपा सरकार-भाई जगताप