
लखनऊ:रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के अध्यक्ष और केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने अब अपना जनाधार खो दिया है. चार बार सत्ता में रही बसपा अब हाशिये पर आ गई है. उन्होंने कहा कि बसपा ने उत्तर प्रदेश में उनकी जगह पर कब्जा किया था अब उनकी पार्टी इस प्रदेश में प्रभुत्व जमाएगी. बहुत जल्द बसपा के तमाम प्रतिनिधि व नेता आरपीआई में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब उनकी पार्टी और मजबूत होगी और नवम्बर में रायबरेली रोड स्थित आवास विकास के मैदान में आरपीआई की रैली होगी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.
हालांकि आठवले ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु को समर्थन देने पर बसपा प्रमुख मायावती की सराहना भी की और उनके प्रति आभार भी जताया. रविवार को लखनऊ में योजना भवन में हुई प्रेसवार्ता में आठवले ने कहा बाकी सभी दलों को भी चाहिए कि वह विपक्ष में रहते हुए सकारात्मक राजनीति के तकाजे के तहत एक आदिवासी महिला को पहली बार देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचाने में समर्थन दें. हालांकि विपक्ष ने इस चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा कर मुकाबला बना दिया है अच्छा होता कि इस चुनाव में द्रौपदी मुर्मु सभी दलों के सहयोग से निर्विरोध राष्ट्रपति चुनी जातीं.
फिर भी हमारी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु भारी मतों से चुनाव जीत कर राष्ट्रपति बनेंगी. रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की जीत पर प्रतिक्रिया जताते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी की सरकार के विकास कार्यों की जीत है.
महाराष्ट्र प्रकरण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां के घटनाक्रम में अब यह तय होता जा रहा है कि भाजपा की अगुवाई में आरपीआई के साथ एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाला शिवसेना का धड़ा अगली सरकार बनाएगा. उन्होंने भाजपा नेतृत्व से आग्रह किया कि इस मामले में अब वह विलंब न करें. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में देवेन्द्र फणनवीस की अगुवाई में सरकार बनेगी और एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री बनेंगे तथा मंत्रिमण्डल में कम से कम एक मंत्री तो आरपीआई का भी रहेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उद्धव ठाकरे को बाला साहब ठाकरे का नाम लेने का अधिकार है उसी तरह एकनाथ शिंदे को भी यह अधिकार हासिल है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में तोड़फोड़ में भाजपा का कोई हाथ नहीं है बल्कि शिवसेना के संजय राउत जरूर गुवाहाटी गए शिवसेना के विधायकों को डरा-धमका रहे हैं.यूपी में बसपा ने जनाधार खो दिया, अब RPI लेगी उसकी जगह: आठवले
यूपी में बसपा ने जनाधार खो दिया, अब RPI लेगी उसकी जगह: आठवले