Friday , 24 March 2023
सीए इन्टर का रिजल्ट घोषित, औरंगाबाद के राजन काबरा ने हासिल किया पहला रैंक

सीए इन्टर का रिजल्ट घोषित, औरंगाबाद के राजन काबरा ने हासिल किया पहला रैंक

नई दिल्ली. <span;>इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट (ICAI CA Inter Result 2022) जारी कर दिया.
इस साल औरंगाबाद के राजन काबरा ने 800 में से 666 के स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. उनके बाद गुवाहाटी से निष्ठा बोथरा (तेरापंथी) और कुणाल कमल हरद्वानी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

इस साल ग्रुप-1 की परीक्षा में 80,605 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 10,717 (13.30℅) पास हुए हैं. वहीं, ग्रुप-2 में शामिल 63,777 उम्मीदवारों में से 7,943 (12.45%) सफल हुए हैं. दोनों ग्रुपों की साथ में 24475 उम्मीदवारों में से 1337 (5.46%) सफल हुए.
सीए इंटरमीडिएट मई 2022 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 50% से कम नहीं होना चाहिए था. नए पाठ्यक्रम में यह अभी तक का सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत है.
बालोतरा निवासी, चेन्नई प्रवासी सुश्री मेघा एस जैन सुपुत्री श्रीमती मीनादेवी श्री स्वरूप चन्द दाँती के सीए इन्टरमिडिएट प्रथम ग्रुप के पहले प्रयास में उत्तीर्ण होने पर “. परिवार” की ओर से बहुत-बहुत बधाई.

सीए इन्टर का रिजल्ट घोषित, औरंगाबाद के राजन काबरा ने हासिल किया पहला रैंक