
बस्ती (उत्तर प्रदेश)–जिले के छावनी थाना अंतर्गत विगत 31 अक्टूबर को भैंस चराने गयी युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक अज्ञात के विरुद्ध थाना छावनी पर मु0अ0सं0 338/2022 धारा 376/323 IPC पंजीकृत किया गया था. अज्ञात अभियुक्त की मुकदमे से सम्बन्धित पीडिता की पहचान करने पर आज गुरुवार को अभियुक्त अभय पाण्डेय उर्फ करिया पुत्र जगतनारायण पाण्डेय निवासी बड़हर कला थाना हरैया जनपद बस्ती को रामजानकी तिराहे से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया.
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि “31 अक्टूबर को मैं गांजा पीने के बाद ग्राम डुहवा मिश्र जाने वाली कच्ची नहर मार्ग होते हुए आ रहा था. तभी एक लडकी मुझे भैंस चराते हुए मिली, मैंने उससे पूछा भैंस मारती तो नही है तब वह बिना कुछ बोले दूसरी तरफ मुह करके खड़ी हो गयी मुझे गाँजा बहुत चढ़ गया था. मैं इधर उधर देखकर उस लडकी को पीछे से पकडकर जमीन पर पटक दिया तब वह चिल्लाने लगी तो मैने उसे दो तीन थप्पड़ मारा और उसका मुंह दबा दिया उसके साथ जबरन सम्बन्ध बनाना चाहा लेकिन वह छटपटाने लगी तो मुझे गुस्सा आ गया और मै उसके अंदरूनी पार्ट में हाथ डाल दिया तब तक वह अचेत अवस्था में हो गयी, तब मैं उसे छोडकर भाग गया, इधर उधर लुक छिपकर घटना के बारे में जानकारी कर रहा था कि कोई बात आगे न बढे जब मैं अगले दिन सुना कि इस मामले में बडे-बडे अधिकारी आये हुए है, और छान- बीन कर रहे है तब मैं दिनांक 01.11.22 को घर वालो से कमाने जाने की बात बता कर अयोध्या ट्रेन से दिल्ली चला गया था. और वहाँ से ही मैं यहाँ के गतविधियो का ध्यान दे रहा था. कुछ दिन बीतने के बाद मैंने सोचा कि मामला अब कुछ शान्त हो गया होगा, तब मै दिल्ली से पुनः अपने गाँव आ गया लेकिन जब यहाँ वापस आया तब यहाँ पुलिस की गतिविधि काफी तेज दिखाई दे रही थी तब मैं सोचा की कुछ दिन और बाहर रहना ही ठीक है तो पुनः दिल्ली जाने के लिये निकल रहा था तो पुलिस लडकी को साथ लेकर जा रहे थे तो लडकी ने मुझे देख लिया तब मैं भागने का प्रयास किया तो पुलिस वालो ने पकड़ लिया .”
छावनी पुलिस ने रामजानकी तिराहा बस्ती अयोध्या हाइवे से अभियुक्त को गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी टीम में SI नंदलाल सरोज, विरेन्द्र यादव कां. शिवम,पंकज, शालिनी शामिल.
छावनी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार. बस्ती उत्तर प्रदेश