Tuesday , 21 March 2023

छावनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता कुख्यात हिस्ट्रीसीटर सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार।

एक पिस्टल 32 बोर व 5 जिन्दा कारतूस व एक कट्टा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद.

उत्तर प्रदेश, बस्ती:- थाना छावनी पुलिस टीम के द्वारा रामजानकी मार्ग के रामरेखा पुलिया से अभियुक्तगण १- देवमणि सिंह उर्फ हुकुम सिंह पुत्र इश्वरनाथ सिंह निवासी दरियौना, थाना दुबौलिया जनपद बस्ती (जिस पर पूर्व से 22 मुकदमे चल रहे है), २- विनय कुमार पाण्डेय पुत्र हरिशचन्द्र पाण्डेय निवासी देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से एक पिस्टल 32 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस व एक कट्टा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस पुलिस ने बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने न्यायालय भेज दिया. बताते चले थाना छावनी पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त अथवा क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति अमोढा की तरफ से रामजानकी मार्ग होते हुए आ रहे है उनके पास कोई संदिग्ध वस्तु होना प्रतित हो रहा है यदि जल्दी किया जाय तो सफलता मिल सकती है उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना छावनी पुलिस ने 02 टीम बनाकर रामजानकी मार्ग पर आगे बढे ही थे कि रामरेखा पुलिया के पास दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जैसे ही दोनो व्यक्ति नजदीक आये कि एक बारगी पुलिस वालो ने दबिश दी तो उक्त दोनो व्यक्ति पिछे मुडकर भागने का प्रयास किये, चारो तरफ से घेर- घार कर मौके पर पुलिस वालों ने धर दबोचा. पुलिस वालो ने पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम देवमणि सिंह उर्फ हुकुम सिंह पुत्र इश्वरनाथ सिंह निवासी दरियौना थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र 36 वर्ष बताया जिसकी तलाशी लेने से एक अदद पिस्टल 315 बोर, व एक मैगजीन (स्टील की) जिसमें 05 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ पर अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि मेरे खिलाफ कई मुकदमे है गवाहो को डराने धमकाने व मुकदमो में सुलह करने के लिये दबाव बनाने के लिये तथा अपनी सुरक्षा के लिए यह पिस्टल मैं रखता हूँ, तथा पकडे गये दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विनय कुमार पाण्डेय पुत्र हरिशचन्द्र पाण्डेय निवासी देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र 26 वर्ष बताया जिसकी तलाशी से एक अदद कट्टा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ, देसी कट्टा के बारे में पुलिस ने पूछा तो उन्होंने बताया कि साहब मैं अपनी सुरक्षा के लिए एक ट्रक चालक जो मुझे गोण्डा में मिला था उससे कट्टा व कारतूस लिया था लेकिन मैं उसका नाम पता नहीं जानता हूं . पकडे गये व्यक्तियो से उसके जुर्म धारा Arms ACT का बोध कराते हुए पुलिस हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया. गिरफ्तार करने में पुलिस टीम के उ0नि0 नन्दलाल सरोज, उ0नि0 विरेन्द्र यादव का0 सूरज कुमार थाना छावनी जनपद बस्ती आदि शामिल रहे.

छावनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता कुख्यात हिस्ट्रीसीटर सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार.