Sunday , 2 April 2023

हाइवे पर खड़ी ट्रेलर में जा घुसी कार,एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत

उत्तर प्रदेश,बस्ती:- फोरलेन पर मुंडेरवा थाने के खजौला पुलिस चौकी के निकट तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी. टक़्कर इतनी भयावह थी कि कार में सवार जल निगम में तैनात अवर अभियंता, उनकी मां, बेटा, बेटी, पत्नी समेत पांच लोगों की मौत हो गई. सभी संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के ढोढ़ई गांव के निवासी थे. जानकारी के मुताबिक लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली लेन में सड़क के किनारे पटरी पर एक ट्रेलर यूके-06/पीबी-7460 खड़ा था.बताया जा रहा है कि किसी दुर्घटना के बाद पुलिस ने उसे खड़ा कराया था. देर शाम रात मे करीब 07.40 बजे लखनऊ की तरफ से काफी तेज रफ्तार से पहुंची कार यूपी-32/एलबी-2894 पीछे से ट्रेलर में आ घुसी. मृतकों में अवर अभियंता विनोद कुमार (38), नीलम (34) पत्नी विनोद, खुशबू (15) पुत्री विनोद, एहसास (19) पुत्र विनोद और विनोद की 65 वर्षीया मां सुरसती देवी शामिल हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी, मुण्डेरवा पुलिस सहित भारी संख्या पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. भीषण हादसे का आलम यह था कि देखने वाले हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए. काफी मसक्कत से गैस कटर सहायता से लाशों को बाहर निकाला जा सका. घटना स्थल के पास काफी समय तक भारी भीड़ जमा रही. हादसा देख लोगों के पसीने छूट गये.

हाइवे पर खड़ी ट्रेलर में जा घुसी कार,एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत