कार्डियोलॉजी में नवाचार पर हृदयरोग विशेषज्ञों की समिट 3 व 4 अगस्त को

उदयपुर (पुकार). हृदय रोगों के उपचार में अत्याधुनिक तकनीकों के उपयोग व लाभ पर सातवीं कार्डियक समिट का आयोजन 3 व 4 अगस्त को हार्ट एंड रिदम सोसायटी एवं एपीआई उदयपुर, पारस हेल्थ और आईएमए उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.
आयोजन चेयरमैन डॉ. अमित खंडेलवाल ने बताया कि कार्डियोलॉजी में नवाचार, रोगी देखभाल और सÈल परिणामों में वृद्धि विषय पर देश के विभिन्न हिस्सों के हृदय रोग विशेषज्ञ चर्चा करेंगे. सम्मेलन में चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों का सम्मान भी किया जाएगा.
कांफ्रेंस के पहले दिन की शुरुआत ईसीजी क्विज के साथ होगी. इसके बाद हायपरटेंशन इन 2024 पर अजमेर के डॉ. विवेक माथुर, कार्डियल बायोमार्कर्स कोरोनरी सिंड्रो में मल्टीमार्कर्स की भूमिका पर उदयपुर के डॉ. एसके कौशिक, कोलेस्ट्रॉल के अध्ययन के लिए उपयोग में आने वाले लिपिडोलॉजी पर मुम्बई के डॉ. सुरेश विजन, रक्त और ऑक्सीजन के अभाव वाली इस्केमिक हृदय रोग में पर जोधपुर के डॉ. राहुल चौधरी, नई दिल्ली के डॉ. अनिल धाल, डॉ. सुभाष चंद्रा, लखनऊ के डॉ ऋषि सेठी अपना व्याख्यान देंगे.
कार्डियोलॉजिस्ट के परिप्रेक्ष्य पर जयपुर के डॉ. जेएस मक्कर, सीटीएवीएस परिप्रेक्ष्य पर बेंगलुरु के डॉ. आदिल सादिक, नेफ्रोरोलॉजिस्ट परप्रेक्ष्य पर मुम्बई के डॉ प्रशांत राजपूत और हार्ट फैल्योर में डिवाइस थैरेपी के भूतकाल, वर्तमान और भविष्य पर नई दिल्ली के पदम भूषण डॉ. टी.एस क्लेर अपने विचार रखेंगे. स्ट्रक्चल हृदय बीमरियों में वाल्य में टावी के उपयोग और भविष्य पर नई दिल्ली के डॉ. सुभाष चंद्रा संबोधित करेंगे. युवाओं में सीएडी के बढ़ते ट्रेण्ड वैश्विक महामारी पर केस आधारित चर्चा डॉ. अमित खंडेलवाल करेंगे.
सम्मेलन के दूसरे दिन 4 अगस्त को डीवीटी एंड पुल्मोनरी थ्रोम्बोएम्बोलिज्म पर जयपुर के डॉ. अमित गुप्ता, डायबिटिज व हार्ट विषय पर नई दिल्ली के डॉ. दीपक खण्डेलवाल व प्रवीण कहाले, इस्केमिक हृदय रोग पार्ट बी में जयपुर के डॉ संदीप मिश्रा डॉ. सजीव गुप्ता व रुचि गुप्ता, जटिल कोरोनरी इंटरवेशंस पर नोएडा के पदद्मश्री डॉ. डीएस गंभीर और कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में केस आधारित चचर्चा डॉ. अमित खण्डेलवाल, प्रिवेन्टिव कार्डियोलॉजी पर नई दिल्ली के डॉ. मोहित गुप्ता विचार रखेंगे. कार्डियो ओब्बट्रेक्टिव पर पैनल डिस्क्शन में डॉ अमित खण्डेलवाल व डॉ. मोनिका शर्मा मोडरेटर तथा डॉ. राजरानी शर्मा, डॉ. कौशल चूंडावत, डॉ. सुधा गांधी, डॉ. एसके कौशिक, डॉ. संजीव गुप्ता और डॉ. दीपेश अग्रवाल पेनलिस्ट होंगे. हार्ट फैल्योर सिम्पोजियम पार्ट बी में जयपुर के डॉ. दीपेश अग्रवाल और अजमेर के डॉ. विवेक माधुर सम्बोधन देंगे तथा केस प्रस्तुतिकरण भीलवाड़ा के डॉ. पवन ओला, डॉ. सुनील मित्तल, उदयपुर के डॉ. रमेश पटेल, और डॉ. डैनी मगलानी करेंगे.
दिल की बात दिल से 4 को :
कार्डिक समिट से आमजन को जोडऩे और जागरूक करने के लिए दिल की बात दिल से सेशन के तहत जुम्बा का आयोजन 4 को फतहसागर पर किया जाएगा. हृदय रोग से लडऩे की आसान टिप्स मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. अमित खंडेलवाल और डॉ. दीपेश अग्रवाल देंगे.