
पाली:राजस्थान के पाली में एक गर्भवती महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तंत्र-मंत्र से इलाज करने का लालच देकर एक फार्म हाउस पर महिला से गैंगरेप किया गया है. पीड़िता का आरोप है कि उन्हें किडनैप करने के बाद उनके साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया है. उनका कहना है कि उनसे गहने और पैसे भी छिन लिए गये.
अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अपनी शिकायत में पीड़िता ने पुलिस के सामने 4 लोगों का नाम लिया है. इनमें एक महिला भी शामिल हैं. आरोपियों में मंगल सिंह, कपिल सिंह और टानाराम के अलावा नेताल नाम की एक महिला शामिल है.
जांच अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी है कि 4 जुलाई को महिला चिकित्सीय जांच के लिए घर से निकली थीं. वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इंतजार कर रही थीं. उन्हें वहां नेताल मिली थी. नेताल ने उनसे कहा कि वो एक तांत्रिक को जानती हैं जो उन्हें इलाज से ठीक कर देगा.
जब महिला तांत्रिक से इलाज कराने के लिए राजी हो गईं तब उसने मंगल सिंह को फोन कर वहां बुलाया. सभी कार में बैठ कर तांत्रिक से मिलने के लिए निकल पड़े. महिला ने बताया कि रास्ते में उसे कुछ सूंघा कर बेहोश किया गया था. जब उसे होश आया तब वो कपिल सिंह के फार्म पर थीं. उन लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया था और इनमें से एक टानाराम ने उनकी इज्जत लूटी.
इसके बाद टानाराम ने उनपर दबाव बनाया कि वो मंगल सिंह से सादी रचा लें. इनकार करने पर मंगल ने भी उनके साथ दुष्कर्म किया. 6 जुलाई को महिला किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब हो गईं. वो अपने साथ टानाराम का फोन लेकर आई थीं और फिर उन्होंने अपने पति को फोन किया. जिसके बाद उनके पति ने कुछ लोगों के साथ पहुंच कर उन्हें बचाया.
महिला ने अपने वकील की मदद से स्थानीय थाने में इन सभी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने बताया कि 27 साल की महिला तीन बच्चों की मां हैं और 6 महीने की गर्भवती हैं. उनकी सिकायत पर केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
पाली में गर्भवती से गैंगरेप, पीड़िता बोली- आरोपियों में महिला भी शामिल; 4 लोगों पर केस दर्ज