मेढ़ौवा में जमीनी विवाद के मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज

  • रमेश कुमार के नदी किनारे स्थित छप्पर को हटाने को लेकर हुआ था विवाद
  • रमेश कुमार द्वारा छप्पर न हटाने पर दबंगों ने रमेश कुमार पर किया था जानलेवा हमला
  • रमेश कुमार को गंभीर चोट लगने के बाद कप्तानगंज पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया मुकदमा : पीड़ित परिवार

राजकुमार गौतम/बस्ती(उत्तर प्रदेश)बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने के अर्न्तगत स्थित ग्राम पंचायत मेढ़ौवा में नदी के किनारे रखे छप्पर को हटाने को लेकर रमेश कुमार पुत्र सीताराम की गांव के कुछ मनबढ़ एवं दबंग लोगों पिटाई कर दी थी .
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत मेढ़ौवा में दिनांक -25-03-2023 दिन शनिवार की रात लगभग 08 बजे गांव के हनुमान पुत्र राजाराम , आलू , केदारनाथ , पारसनाथ पुत्रगण राम लगन निवासी मेढ़ौवा ने नदी के किनारे रखा रमेश कुमार का  छप्पर हटाने के लिए कह रहे थे . रमेश कुमार के पिता सीता राम ने पुत्र रमेश कुमार को फोन करके घर से बुलाया और गांव के दबंगों के द्वारा जबरदस्ती छप्पर हटाने के बारें में सूचना दी . गांव के दबंग लोग लाठी – डंडा लेकर पूरी तैयारी से आये थे . दलित रमेश कुमार को घर से आता देख गांव के दबंग लोग आग बबुला हो गये और बिना कुछ पूछे रमेश कुमार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया एवं लाठी – डंडों से मारकर घायल कर दिया . रमेश कुमार के सिर में काफी चोटें लगी थी . रमेश कुमार के परिवार वालों ने मारपीट की सूचना 112 नंबर पुलिस एवं 108 एंबुलेन्स को दी थी .मारपीट की सूचना पाकर मौके पर 112 नंम्बर पुलिस एवं 108 एंबुलेन्स तत्काल पहुंच कर शान्ति व्यवस्था कायम कराया था . 108 एंबुलेन्स घायल रमेश कुमार को सीएचसी कप्तानगंज ले गयी थी जहां सीएचसी कप्तानगंज पर तैनात डाक्टरो ने रमेश कुमार की हालत गंभीर देखकर भर्ती करके इलाज किया था . पीड़ित परिवार ने बताया कि जिस जमीन को गांव के दबंगों द्वारा हटाने का प्रयास किया जा रहा है उस जमीन पर उनका काफी समय से  कब्जा है . पीड़ित रमेश कुमार के पिता सीताराम के तहरीर पर हनुमान , आलू , पारसनाथ , केदारनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें धारा 323,504 ,506 के तहत कार्यवाही की गयी है परन्तु अनुसूचित जाति के उत्पीड़न सम्बन्धी धारा का पंजीकरण नहीं किया गया है   . कप्तानगंज पुलिस द्वारा सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है दलित उत्पीड़न एवं जान लेवा हमला से सम्बंधित धारा नही लगा है . पीड़ित परिवार जनों ने कप्तानगंज पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी है .

मेढ़ौवा में जमीनी विवाद के मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज

Published
Categorized as INDIA