Sunday , 2 April 2023

थाना कप्तानगंज में मनरेगा मजदूरों से मारपीट करने पर एससी/एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज।

उत्तर प्रदेश बस्ती:- कप्तानगंज थाना अर्न्तगत ग्राम पंचायत पगार में मनरेगा मजदूरों पर हमला करने के मामले में कप्तानगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आपको बताते चलें कि ग्रांम पंचायत पगार के कोटेदार तिलकराम चौधरी समेत अन्य लोगों ने मनरेगा मजदूरों पर दिनांक 19-10-2022 को दिन में लगभग 3.30 बजे जानलेवा हमला कर दिया था और बीडीसी राम वृक्ष समेत अन्य मनरेगा मजदूरों को भद्दी – भद्दी जातिसूचक शब्दों से गालियां भी दी. पीड़ित बीडीसी राम वृक्ष समेत अन्य मनरेगा मजदूरों ने कोटेदार तिलकराम चौधरी समेत अन्य के खिलाफ कप्तानगंज थाने पर तहरीर दिया था. कप्तानगंज थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुवंर ने बताया कि बीडीसी राम वृक्ष समेत अन्य मनरेगा मजदूरों के द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर कोटेदार तिलक राम चौधरी, अलगू पाण्डेय, राम बहादुर चौधरी, राम आशीष चौधरी के खिलाफ 504 ,506,323, 3 ( 1 ) द ,3 (1) ध ,3 ( 2) VA धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है .और मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी .

थाना कप्तानगंज में मनरेगा मजदूरों से मारपीट करने पर एससी/एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज.