पाला गणेश जी से दूधतलाई तक निकली चैती एकम री सवारी

नगर निगम द्वारा दूध तलाई पर हुई भव्य आतिशबाजी

उदयपुर

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, आलोक संस्थान, नगर निगम, सर्व समाजों, संगठनो के तत्त्वधान मे आयोजित नव संवत्सर के अवसर पर पाला गणेश जी से दूधतलाई तक चैती एकम री सवारी निकाली गयी. पाला गणेश जी से भव्य धूम धाम से सवारी निकली! पाला गणेश जी की ज्योति से ज्योत प्रजवलित कर, मशाल प्रजवलित कर की गई! महिलाए कलश धारण कर साथ मे चली!

जो दूधतलाई पर जाकर मुख्य समारोह स्थल पर पहुँची जहाँ विभिन्न कार्यक्रमों के साथ नगर निगम द्वारा भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया.

स्वागत-2082 व भव्य आतिशबाजी: पालागणेशजी से ‘चैती एकम् री सवारी’ निकाली गयी जो दूधतलाई पर पहुँची. दूधतलाई पर अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर निगम द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ प्रदीप कुमावत थे!

दुधतलाई पर भव्य आयोजन हुआ जिसमें शहर के हजारों नागरिकों ने शिरकत की साथ ही विदेशी सैलानियों ने भी भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हुए रंग-बिरंगे एवं आतिशी माहौल का लुत्फ उठाया.

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के स्टाॅल लगे थे जिसमे बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष प्रकार की जैसे जादूगर का शो, चकरी, हाथी-घोड़े की सवारी! इस अवसर पर मुख्य आकर्षण नगर निगम द्वारा भव्य आतिशबाजी का रहा जिसका लोगों ने बहुत आनन्द उठाया.

इस अवसर पर नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव एवं आलोक संस्थान के निदेशक डाॅ. प्रदीप कुमावत ने नगरवासियों एवं उपस्थित जनसमुदाय के लिए नव संवत्सर की मंगलकामनाएँ की व उदयपुर को हर दृष्टि से समृद्ध बनाने की ईश्वर से कामना की.

इस अवसर पर डाॅ. प्रदीप कुमावत ने अपनी शायरियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. आतिषबाजी के साथ डाॅ. कुमावत की शायरियों ने सभी का मन मोह लिया.
इस अवसर पर कृष्ण कांत कुमावत, कमलेंद्र सिंह पवार, यशवंत पालीवाल, भूपेंद्र सिंह भाटी, शिव सिंह सोलंकी, किशन वाधवानी, शशांक टांक, निश्चय कुमावत, प्रतीक कुमावत, ध्रुव कुमावत, लव वर्मा, वीरेंद्र पालीवाल, राजेंद्र सिंह भाटी महादेव सेना, नारायण चौबिसा, रमेश चौधरी, प्रशांत व्यास, रवि पाहुजा, जयंती भाई सहित गण मान्य उपस्थित थे!