
- उत्तर प्रदेश के 4.50 करोड़ घरों पर फहरेगा आजादी का तिरंगा
- मुख्यमंत्री ने संदेश में लिखा कि राष्ट्र का इतिहास उसके वर्तमान और भविष्य की नींव है.
प्रभुनाथ शुक्ला/भदोही. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव में प्रदेशवासियों के नाम पाती भेजा है. मुख्यमंत्री ने संदेश में लिखा है कि राष्ट्र का इतिहास उसके वर्तमान और भविष्य की नींव है. किसी राष्ट्र का भविष्य तभी उज्ज्वल होता है, जब वह अपने अतीत के अनुभवों और विरासत के गर्व से जुड़ता है.
अपने पत्र संदेश में मुख्यमंत्री की तरफ से जो मुख्यबात लिखी गयी है उसमेँ कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं प्रेरणादायी मार्गदर्शन में विगत 2021 से इस महोत्सव में हर जाति,मत, मजहब, भाषा और समुदाय के लोगों की सहज भाव से हो रही सहभागिता ने इस महोत्सव को राष्ट्रोत्सव का स्वरूप प्रदान किया है. आजादी का यह अमृत महोत्सव इसी चेतना के अमृत से नई पीढ़ी को अनुप्राणित करने का अवसर है. आगामी 11 से 17 अगस्त तक पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता सप्ताह का आयोजन होगा.
प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान
तहत 4.50 करोड़ घरों पर भारत की आन – बान एवं शान का प्रतीक -राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा . इस अभियान का हिस्सा बनकर आप अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराए तिरंगा हमें जोड़ता है , हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है . अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों को तिरंगे का महत्व समझाएं . वास्तव में आजादी का अमृत महोत्सव में हो रहे इन सारे आयोजनों का सबसे बड़ा संदेश यही है कि हम सभी अपने कर्तव्य दायित्व को समझे और पूरी निष्ठा से उनका पालन करते हुए सभी नागरिकों को देश एवं समाज की एकजुटता तथा उन्नति के साथ अपनी संस्कृति व मातृभूमि के साथ समभाव होने के लिए प्रेरित करें.
इस दौरान अमृत महोत्सव का संदेश जनमानस में वितरित किया गया. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा संदेश पत्र का वितरण किया जा रहा है. भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री की पाती का वितरण तीनों विधानसभाओं में किया जा रहा है. विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे भी मौजूद रहे.मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विनय कुमार और मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने आम लोगों तक भेजा आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश