Friday , 24 March 2023

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया डायलेसिस सेंटर का लोकार्पण

निर्माणाधीन जिला अस्पताल में पब्लिक-पार्टनरशिप पर मरीजो को मिलेगी सुविधा

प्रभुनाथ शुक्ला /भदोही यू पी 

 

भदोही, 10 अगस्त . अमृत महोत्सव के दौरान भदोही के लोगों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मिली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हिमो डायलेसिस सेंटर का लोकार्पण किया है.

जिलाधिकारी आर्यका आखौरी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन जिला अस्पताल में सरकार की तरफ से यह सुविधा उपलब्ध करायी गई है. डायलेसिस सेंटर की सुविधा उपलब्ध होने से लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें यही सारी सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने बताया कि यह पब्लिक और प्राइवेट पार्टनरशिप पर शासन ने इसकी व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ किया है. यहां कुल छह बेड की सुविधा उपलब्ध होगी.

जिलाधिकारी ने बताया कि शुभारम्भ के दौरान तीन मरीजों को डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.सेंटर पर कम से कम एक दिन में 12 लोगों को डायलेसिस
की सुविधा दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक बड़ी उपलब्धि है. जिला अधिकारी ने बताया कि इस पर कोई 58 लाख से अधिक की लागत आयी है. डायलेसिस की जरूरत वाले मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा सारी सुविधाएं जिला अस्पताल में उपलब्ध होंगी. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी औराई विधायक दीनानाथ भास्कर और स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया डायलेसिस सेंटर का लोकार्पण