Tuesday , 21 March 2023

शासनादेश के विपरीत तैनात लिपिक मनमानी पर उतारू

निर्धारित 3 वर्ष की जगह सात वर्षो से एक ही स्थान पर तैनात है लिपिक

– उच्चाधिकारियों के संरक्षण में चल रहा खेल

बस्ती (उत्तर प्रदेश):- बस्ती जिले के विकास खण्ड कप्तानगंज के अर्न्तगत बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय कप्तानगंज में शासनादेश के खिलाफ लिपिक रवि सिंह की तैनाती है, शासनादेशों के अनुसार एक विकास खण्ड में एक कर्मचारी की तैनाती हेतु अधिकतम समय सीमा 03 वर्ष निर्धारित है लेकिन नियमों को दरकिनार कर बाबू रवि सिंह विगत 7 वर्षों से कप्तानगंज कार्यालय में जमे हुए हैं, निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक इनके जमें रहने से कार्यालय व इर्द गिर्द इनका वर्चस्व स्थापित हो गया है जिसके कारण बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में धड़ल्ले से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. उच्च अधिकारियों के मिलीभगत से इनके यहाँ कि तैनाती में बड़ा खेल चल रहा है जिसकी चर्चा क्षेत्र में बनी हुई है, कार्यालयों में बाबुओं के नियम विरुद्ध तैनाती का जनपद का यह कोई पहला व नया मामला नहीं है बल्कि अधिकारियों की कृपा से जनपद में अन्य और कई अन्य कार्योलयों में भी बाबुओं की नियम विरुद्ध तैनाती है परन्तु मलाई मिलने के कारण जिम्मेदारों की जुबान बन्द है और कार्यवाही के नाम पर उनके कलम की स्याही सूख सी गयी है. देखना यह है कि जिम्मेदारो द्वारा कार्यावाही करके नियम विरुद्ध तैनातियों में फेरबदल होता है या फिर अपने हिस्से की मलाई लेकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.

शासनादेश के विपरीत तैनात लिपिक मनमानी पर उतारू