अयोध्या. श्रीरामजन्मभूमि पर बहुप्रतीक्षित भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिव्य और भव्य आयोजन से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को रामनगरी को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार देने यहां आयेंगे.
श्री योगी ने गुरुवार को अयोध्या में आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत संतों से चर्चा की तथा स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा से बहुप्रतीक्षित आयोजन से पूर्व आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री का अयोध्या आगमन होना है. प्रधानमंत्री का यह अयोध्या दौरा अयोध्या को हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार देने वाला होगा. यह आयोजन अति महत्वपूर्ण है, इसके दृष्टिगत केंद्र सरकार के सहयोग से स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं.
उन्होने कहा कि धर्मनगरी अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सजाया जाए. पूरी अयोध्या राममय हो. स्थानीय मठ-मंदिरों को सजाएं. भव्य तोरण द्वार तैयार कराएं. स्थान-स्थान पर भजन सरिता का प्रवाह हो. राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ एवं धर्म पथ तथा अयोध्या एयरपोर्ट से बाईपास से नयाघाट जोड़ने वाले मार्ग से सम्बंधित कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूरा कराया जाए. उनके फुटपाथ, श्रद्वालुओं के चलने के लिए हो तथा मुख्य कैरेज वे पर वाहन चले तथा जहां-जहां पर पर्याप्त चौड़ाई है उन स्थानों पर बैठने की व्यवस्था व अन्य जन सुविधायें विकसित की जाएं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिये अयोध्यावासी भी उत्सुक हैं. ऐसे में उनका भी यथोचित सहयोग लें. साधु-संत गणों का मार्गदर्शन प्राप्त करें. पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री का अभिनन्दन किया जाना चाहिए. स्वस्तिवाचन कर प्रधानमंत्री का अभिनन्दन हो. हाईवे से नयाघाट की तरफ आ रहे धर्मपथ की भी सजावट प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत आकर्षक होनी चाहिए और एयरपोर्ट से नयाघाट के मार्ग को उसी प्रकार आकर्षक फूलों से सजाया जाय जिस प्रकार सुल्तानपुर रोड से एयरपोर्ट फोरलेन मार्ग को सजाया गया है.
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ गोरखपुर में अयोध्या बाईपास की रेलिंग को आकर्षक रंगों से पेंट किया जाए तथा उसकी मीडियन में आकर्षक फूल व गमले आदि रखे जाने चाहिए. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आज अयोध्या में 30 हजार करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाएं गतिमान हैं. प्रत्येक निर्माण कार्य की नियमित गुणवत्ता भी चेक की जाए. हमें स्वच्छता का विशेष ध्यान देना होगा. पूरा नगर साफ-स्वच्छ हो. अयोध्या में कहीं भी सड़कों पर धूल तथा गन्दगी आदि न हो. इस हेतु आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मैनपॉवर भी तैनात करें.