Friday , 24 March 2023

कमिश्नर, डीआईजी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण, डीएम, एसपी ने खाद्य सामग्री की वितरित

बस्ती, उत्तर प्रदेश:-मण्डलायुक्त गोविंदराजू एन.एस. एवं आईजी आर.के. भारद्वाज ने बाढ़ से प्रभावित कुदरहॉ ब्लाक के भगवन्तपुर, माझाकला तथा अइलहा गॉव का निरीक्षण किया. उन्होने भगवन्तपुर गॉव में जल निकासी के लिए पुलिया बनाने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देशित किया. उन्होेने भगवन्तपुर तथा अइलहा को जोड़ने वाली सड़क पर जल निकासी के बाद मिट्टी भरायी कराकर इण्टरलाकिंग कराने का निर्देश दिया.

उन्होेने वहॉ पर बाढ़ से सड़क पर पानी आ जाने के कारण नावें लगवाने का निर्देश दिया. उन्होने यह भी निर्देश दिया कि नाव पर क्षमता से अधिक व्यक्ति ना बैठाया जाय. उन्होने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरण का भी निर्देश दिया. उप जिलाधिकारी सदर शैलेष दुबे ने बताया कि प्रभावित 85 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इस अवसर पर तहसीलदार सतेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहें.

इसके पश्चात् जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बस्ती सदर तहसील के माझाकला, भगवन्तपुर और अइलहा जल प्रभावित गांव का निरीक्षण किया. तीनों गांवों में जाने के रास्ते जलमग्न हो गए हैं. दोनों अधिकारी, सीडीओ सहित नाव पर बैठ कर गांव पहुंचे. उन्होेने तीन गांवों में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित किया

जिलाधिकारी ने पीडी कमलेश सोनी को आपदा प्रभावित लोगों को सीएम आवास दिलाने के लिए सर्वे कराने का निर्देश दिया है. उन्होने निर्देश दिया है कि प्रभावित गॉव में नियमित रूप से साफ-सफाई, एंटीलार्वा एवं मैलाथियान का छिड़काव करायें. उन्होने पीएचसी से डाक्टरों की टीम भेजकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण कराने का निर्देश दिया. उन्होने पशुपालन विभाग को पशुओं का टीका कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम सदर शैलेष दुबे, नायब तहसीलदार के.के. मिश्रा तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे..

कमिश्नर, डीआईजी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण, डीएम, एसपी ने खाद्य सामग्री की वितरित