
राजीव गांधी ने देश में साइंस एवं टेक्नालॉजी काकिया विकास
भदोही. पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी जी की जयंती पर जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने उसकी जयंती मनायी और देश के विकास में किए गए उनके कार्यों को याद किया.पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबलि उपाध्याय के कस्तुरीपुर स्थित गाँव में हर्षो उल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया मनाया गया. राजीव गाँधी के तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें याद करतें हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने कहाकि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गाँधी भारत के संचार क्रांति के जनक हैं. उन्होने 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार का अधिकार देकर लोकतन्त्र को मजबूत किया. पंचायती राज की स्थापना कर देश के लाखों गाँव व शहरी क्षेत्रों को केन्द्र सरकार के योजनाओं का सीधा लाभ पंहुचाया जिससे देश के अन्तिम पायदान पर रहने वाले नागरिक लाभवन्तित हो रहे हैं. उन्होंने अपने प्रधानमंत्रीत्व काल मे देश मे साइंस एवं टेक्नालॉजी का जाल बिछाया.
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रेम बिहारी उपाध्याय ,काशी नाथ, संजीव दूबे, मुशीर इक़बाल, राजनाथ उपाध्याय, रमेश दूबे (ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष), किशन उपाध्याय, मनीष दूबे, बलराम उपाध्याय, विनय उपाध्याय, अखिलेश उपाध्याय, आदर्श उपाध्याय, हिर्दय नारायण उपाध्याय आदि मौजूद रहे.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कांग्रेस ने जयंती पर किया याद