
बस्ती(उत्तर प्रदेश)- कप्तानगंज थाना अंतर्गत दुबौला चौकी पर शनिवार 26 नवंबर 2022 को बड़े ही उत्साह पूर्वक संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर सहित राज्य की सभाओं के निर्वाचन सदस्यों सहित राष्ट्र निर्माताओं को याद किया गया. इस संविधान दिवस का नेतृत्व पुलिस उपनिरीक्षक रामरक्षा पासवान ने किया. इस अवसर पर चौकी के वरीय पदाधिकारी व सभी सशस्त्र बलों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर संविधान के अनुरूप सच्ची निष्ठा से कार्य करने का सपथ लिया. इस मौके पर पुलिस उपनिरीक्षक रामरक्षा पासवान ने सभी सशस्त्र बलों को संविधान दिवस के बारे मे बताते हुए कहा कि आज के दिन यथार्थ 26 नवम्बर 1949 ईस्वी को डॉ भीमराव अम्बेडकर के देखरेख मे भारतीय संविधान तैयार कर राष्ट्र को समर्पित किया गया था. इसे बनाने मे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे. इस संविधान को देश मे पहली वार 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. आज के दिन डॉ भीमराव राव अम्बेडकर के योगदान को याद करने और संविधान के महत्व का प्रसार करने के लिए संविधान दिवस मनाया जाता है .
संविधान की प्रस्तावना पढ़कर मनाया गया दुबौला चौकी पर संविधान दिवस