
शिवमोगा. मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सोमवार को हिंदुओं को आह्वान किया कि लव जिहाद करने वालों को उनकी भाषा में जवाब दें और अपने बचाव के लिए इंतजाम रखें. सुश्री ठाकुर ने यहां हिंदू जागरण वेदिके के दक्षिण क्षेत्र के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “ पता नहीं कब, क्या घटना हो जाये. लव जिहाद करने वालों को उनकी (हिंसक) भाषा में जवाब दो. अपनी लड़कियों को सुरक्षित रखो. उन्हें शिक्षित करो. अपने घरों में हथियार रखो. कुछ नहीं है तो अपने चाकू तेज रखो जो सब्जियां काटने के लिए उपयोग किए जाते हैं. मैं यह बहुत स्पष्ट कर रही हूं.”
उन्होंने कहा , “ उन्होंने हर्ष पर चाकू से वार किया. उन्होंने हमारे नायकों, हिंदू नायकों, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भी चाकुओं से वार किया है. इसलिए हम भी अपने इंतजाम रखें.” भाजपा सांसद ने लव जिहाद में शामिल लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, “ उनकी जिहाद की परंपरा है. वे प्यार भी करते हैं तो उसमें जिहाद भी करते हैं.”
प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, कहा – “अपने घरों में हथियार रखो”