
- असमंजस में फँसे गुरुजी, ऊहापोह बरकरार
- 31 मार्च को बच्चों को देना है रिपोर्ट कार्ड
राजकुमार गौतम/बस्ती (उत्तर प्रदेश)| बेसिक शिक्षा में अजब-गजब का खेल चलता रहता है . विभाग ने सत्र समापन तक किताबों की आपूर्ति किया, पूरा सत्र आधे-अधूरी किताबों के सहारे ही गुरुजी ज्ञान देते रहे अब सत्र समापन के मौके पर परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं तो किसी तरह संपन्न हो गयी परन्तु बच्चों के रिपोर्ट कार्ड का दूर-दूर तक पता नही है जबकि रिपोर्ट कार्ड 31 को ही बच्चों में बंटना है .
प्राप्त समाचार के अनुसार परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएँ दिनांक 24 मार्च को ही समाप्त हो चुकी हैं . कांपियों के मूल्यांकन का दौर चल रहा है . 31 मार्च को सत्र समापन के मौके पर बच्चों को रिपोर्ट कार्ड का वितरण होना है परन्तु विद्यालयों तक अभी रिपोर्ट कार्ड नहीं पहुॅचा . न्याय के प्रहरी अखबार के धरातलीय पड़ताल में यह तथ्य सामने आया है कि जनपद के किसी भी परिषदीय विद्यालय में अभी तक रिपोर्ट कार्ड नहीं पहुँचा है जबकि रिपोर्ट वितरण की तिथि 31 मार्च सन्निकट है . इस अति संवेदनशील प्रकरण पर जानकारी लेने हेतु जब संवाददाता ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सीयूजी नम्बर पर बात कर जानकारी लेना चाहा तो बड़ी मुश्किल से उनका फोन रिसीब हो पाया और उनके द्वारा बताया गया कि इस विषय पर बाद में जानकारी दे पायेगें . हलांकि रिपोर्ट कार्ड वितरण में तीन दिन ही शेष हैं . समय से बच्चों को रिपोर्ट कार्ड मिलने की सम्भावनाएं न के बराबर दिख रही है .
समाप्त हो चुकी परिषदीय परीक्षाएं , जँच रही कांपियाँ पर विद्यालयों को नहीं मिले रिपोर्ट कार्ड