
उत्तर प्रदेश बस्ती:– 27 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती के अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक बस्ती के पर्यवेक्षण में रिजर्ब पुलिस लाइन जनपद बस्ती के सभागार में साइबर अपराध कार्यशाला का आयोजन किया गया. साइबर अपराध कार्यशाला में परिक्षेत्र के तीनो जनपदों के विभिन्न थानों में तैनात अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे. जिनको साइबर क्राइम जानकारों के द्वारा वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ के द्वारा पुलिस कर्मियों को साइबर अपराध के प्रकार, फर्स्ट रिस्पांडर तथा त्वरित कार्रवाई करने व साइबर अपराध के निस्तारण एवं विवेचना में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संकलन करने की प्रक्रिया के कई तरीकों को बताया और उन्होंने अन्य तरह की जानकारियां दी है .
पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र के अध्यक्षता में पुलिस लाइन बस्ती के सभागार में साइबर अपराध कार्यशाला का आयोजन किया गया.