Friday , 24 March 2023

दबंग लेखपाल सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्ति के नाम कर दिया पट्टा

संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश:- अपने कारनामों को छुपाने के लिए उच्चाधिकारियों के सर पर दोष मढ़ने वाले इस लेखपाल ने सभी नियम और कानून को ताक पर रखते हुए मनमानी रिपोर्ट लगा दी. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है, ऐसी क्या मजबूरी आन पड़ी कि लेखपाल महोदय ने तहसीलदार और एस डीएम महोदय के सर पर सारा दोष मढ़ दिया और खुद को पाक साफ घोषित कर दिया.
तो आइए सबसे पहले इन महानुभाव का परिचय करवाते हैं और उसके बाद इनके कारनामों की गाथा आपको सुनाते हैं. जिसका ऑडियो आपने सुना है अभी अभी,, दरअसल इनका नाम उदयभान चौधरी है और ये लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं. कुछ समय पहले ये संतकबीर नगर जिले की मेहदावल तहसील के अंतर्गत आने वाले नरायनपुर गांव में तैनात थे. जाते जाते इन्होंने नरायनपुर में ऐसे ऐसे गरीब पैदा कर दिए जिनकी तीन पीढियां सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, लेखपाल महोदय ने ऐसे ऐसे बेघर पैदा कर दिए जिनके कई आलीशान मकान बने हुए हैं. लेखपाल उदयभान चौधरी ने ऐसे ऐसे भूमिहीन पैदा कर दिए जो कई बीघे में खेती कर रहे है. मेहरबानी का आलम ये रहा कि मौजूदा समय में परिवहन विभाग में नियमित नौकरी कर रहे शख्स एजाज अहमद और उसके परिवार को इलाके का सबसे गरीब आदमी घोषित करके सरकारी जमीन पर अवैध रूप से काबिज इन गरीबों के नाम से आबादी घोषित कर दिया. सूत्रों के मुताबिक लेखपाल ने मोटी रकम वसूलते हुए उच्चाधिकारियों को गलत जानकारी देकर नरायनपुर निवासी परिवहन विभाग में कार्यरत एजाज अहमद, उनकी बीवी शहनाज खातून और भाई मेराज अहमद को सरकारी जमीन का मालिकाना हक देने में जरा भी देर नहीं की. मामला खुलने पर सारा आरोप उच्चाधिकारियों पर मढ़ने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जा चुका है. जिम्मेदारों को चाहिए कि नियमानुसार लेखपाल के विरुद्ध सख्त से सख्त करवाई करें और जमीन पर मालिकाना हक को तत्काल निरस्त करे.

 

दबंग लेखपाल सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्ति के नाम कर दिया पट्टा