डांगी समाज खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

खेल प्रतियोगिता के समाज की एकता और भाईचारा बढ़ता है: विधायक पुष्कर डांगी

उदयपुर (पुकार). डांगी सेवा संस्थान के बैनर तले डांगी खेल संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 37 वी खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज रविवार को कानपुर खेड़ा स्थित रॉयल स्टेडियम पर हुआ . तीन दिनों तक इस खेल कूद प्रतियोगिता में कबड्डी,वॉलीबॉल और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मावली विधायक पुष्कर डांगी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा,पूर्व मावली विधायक दलीचंद डांगी और सरस डेयरी चेयरमैन डालचंद डांगी थे . वही कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल संघ के उपाध्यक्ष केशु लाल डांगी ने की. खेल संघ सचिव रमेश डांगी और आयोजक सदस्य गेहरी लाल डांगी ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का आगाज आज बड़े ही धूमधाम के साथ हुआ है और अब तीन दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. मंगलवार को समापन के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कार्यक्रम में शिरकत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे.

कबड्डी में उद्घाटन मैच शोभागपुरा और कलड़वास के बीच बीच हुआ जिसमें कलड़वास टीम ने जीत हासिल की. वहीं वॉलीबॉल का उद्घाटन मुकाबला पारा खेत और कानपुर के बीच हुआ जिसमें कानपुर टीम ने जीत दर्ज की . साथ ही लड़कियों का भी वॉलीबॉल मैच कराया गया जिसमें लकड़वास और डांगियों की टूस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें डांगियों की टूस टीम ने मैच जीता .

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली विधायक पुष्कर डांगी ने कहा कि 37 वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता के माध्यम से खेल संघ द्वारा खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाया गया है और ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज में एकता का परिचय भी दिखता है और भाईचारा उभर कर भी सामने आता है साथ ही ऐसी खेलकूद प्रतियोगिताओं से समाज में और खिलाड़ियों में संस्कार की ज्योति भी जागृत होती हैं. विधायक डांगी ने समाज के सभी खिलाड़ियों और समाज जनों से भी मुख्यमंत्री शर्मा के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की बात भी कहीं. वही ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा और सरस डेयरी चेयरमैन डालचंद डांगी ने कहा कि ऐसी समाज में ऐसी खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों का हुनर भी सामने आता है और एक ऐसा मंच है जिसे खिलाड़ी अपना हुनर दिखा सकते है. डांगी समाज की खेलकूद प्रतियोगिता में कई ऐसे खिलाड़ी सामने आएंगे खेल जगत में भी अपना कमाल दिखाएंगे. सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल को अनुशासन और खेल की भावना से खेलना चाहिए साथ ही ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में एकता रहती है.

 

14 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगिता का समापन होगा जिसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस समापन समारोह में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री समाज को सम्बोधित भी करेंगे और डांगी समाज को अपना संदेश देंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भी तैयारियां जोरों पर चल रही है. विशाल डोम बनाया जा रहा है जिसमें उदयपुर संभाग के हजारों समाजजन जुटेंगे और अपनी एकता का परिचय देंगे.

 

इस दौरान खेल संघ के सचिव रमेश डांगी, उपाध्यक्ष केशु लाल डांगी, दुदाराम डांगी, शंकर डांगी, अनिल डांगी, पवन डांगी, मोतीलाल डांगी, गणेश लाल डांगी, ताराचंद डांगी, प्रकाश पटेल, दिनेश डांगी, खेमराज डांगी, रामलाल डांगी, किशन डांगी, सहित खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे.