Tuesday , 28 March 2023

नदी में तैरती लाशें, चारों तरफ चीत्कार और अपनों को तलाशती आंखें… मोरबी ब्रिज हादसे की देखें खौफनाक तस्वीरें

गुजरात:  के मोरबी में मच्छु नदी पर बना एक सस्पेंशन ब्रिज गिरने से करीब 150 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई मासूम बच्चों की भी जान चली गई.गुजरात के मोरबी शहर में हादसे के बाद से ही प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है. 170 से ज्यादा लोगों का अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है. पीड़ित परिवारों को 6-6 लाख मुआवजे का एलान हुआ है.हादसे के वक्त इस पुल पर करीब 500 लोग मौजूद थे. चारों तरफ मौत का मंजर था. फिलहाल नदी में तैरती लाशों को बाहर निकाला जा रहा है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.
हादसे में कई लोगों ने अपने परिवार वालों को खो दिया. कई परिवाह तबाह हो गए. कोई अपनी बेटी की तलाश कर रहा है तो कोई अपने पिता की. वहीं, पत्नी अपने पति को खोने का गम मना रही है.मच्छु नदी में अभी भी सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. चारों तरफ चीख-पुकार का मंजर है. भारतीय नौसेना के 50 जवानों के साथ NDRF के 3 दस्ते, भारतीय वायुसेना के 30 जवान, फायर ब्रिगेड की 7 टीमें और अन्य रेस्क्यू मोर्चा संभाले हुए हैं.करीब 150 साल पुराना यह केबल ब्रिज पर्यटन के लिहाज से लोकप्रिय था. यही कारण है कि यहां इतनी संख्या में लोग मौजूद थे. यहां लोग छठ पूजा से जुड़ी रस्में निभा रहे थे.अस्पतालों में एक के बाद एक घायल व्यक्ति को लाया जा रहा है. अचानक हुए इस हादसे के बाद अस्पतालों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. त्योहारी सीजन के चलते छुट्टी के कारण डॉक्टरों की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है.

नदी में तैरती लाशें, चारों तरफ चीत्कार और अपनों को तलाशती आंखें… मोरबी ब्रिज हादसे की देखें खौफनाक तस्वीरें