
बस्ती, उत्तर प्रदेश:- नगर पंचायत चुनाव को लेकर जहां उम्मीदवार दिन रात एक कर मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं. वहीं जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है सियासी सरगर्मी के साथ हिंसक होता जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार देर रात गणेशपर नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्दलीय उम्मीदवार पर हमला हो गया. रात लगभग 11:00 बजे गणेशपुर नगर पंचायत के पूर्व प्रधान रहमान के ऊपर जानलेवा हमला हुआ. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.
आपको बताते चलें कि रहमान प्रधान पिछले 20 सालों से गणेशपुर के प्रधान रहे हैं. रहमान ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक दयाराम चौधरी और उनके समर्थकों ने हमला किया है. दयाराम के समर्थकों ने लाठी-डंडे और ईट पत्थर सहित उनके घर पर चढ़कर पत्थरबाजी की..
रहमान ने बताया कि वह शादी से अपने घर की तरफ लौट रहे थे, तभी मोहम्मदपुर रास्ते में दयाराम और उनके समर्थकों ने ओवरटेक किया. आरोप है की दयाराम चौधरी ने गाड़ी के अंदर से समर्थकों को ललकारा और कहा कि मार दो. फिर रहमान ने फोन करके थानाध्यक्ष वाल्टरगंज से बात की और सारा मामला बताया और किसी तरह से घर आने पर दयाराम और उनके समर्थकों ने घर पर हमला कर दिया. ईट पत्थर डंडो से हमले में रहमान की एक आदमी को गंभीर रूप से चोट आई है. हमले का वीडियो रहमान के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फिलहाल अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है.
पूर्व प्रधान गनेशपुर रहिमान पर हुआ जानलेवा हमला, पूर्व विधायक पर आरोप