
मुंबई : महाराष्ट्र विधिमंडल के विशेष अधिवेशन में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में आज समाजवादी पार्टी विधायक अबू आसिम आज़मी ने तटस्थ रहने की भूमिका ली . इसपर हाऊस में अभिनंदन प्रस्ताव पर बोलते हुए अध्यक्ष राहुल नार्वेकर अभिनंदन करते हुए अबू आज़मी ने कहा कि, हम महा विकास आघाडी के साथ थे पर उन्होंने आखरी में जिस तरह औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने का काम किया उस वजह से हमने तटस्थ रहने का निर्णय लिया, तथा आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की जिस तरह मुस्लिम शहरों के नाम बदला जा रहा है इससे यह क्या दिखाना चाहते है ? नाम बदलने से क्या होगा नया कोई शहर बसाओ तो कोई बात है . अगर सरकार कोई नया शहर बनाती है, उसे बालासाहेब ठाकरे का नाम देते है, तो हम उसका स्वागत करेंगे यह उन्होंने कहा.
औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने की वजह से लिया तटस्थ रहने का निर्णयः अबू आसिम आजमी