
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,464 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 16,112 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1 लाख 43 हजार 989 हो गई है. बता दें कि कल (31 जुलाई) देशभर में कोरोना के कुल 19,673 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 39 संक्रमितों की मौत हुई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 40 लाख 36 हजार 275 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, कुल 4 करोड़ 33 लाख 65 हजार 890 लोग ठीक हो चुके हैं. कुल 5 लाख 26 हजार 396 लोग कोरोना से अपनी जान भी गंवा चुके हैं.
एक्टिव केस अभी कुल मामलों का 0.33 फीसद है. मौजूदा रिकवरी रेट 98.48 फीसद है. डेली पाजिटिविटी दर 6.01 फीसद है. वहीं साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 4.80 फीसद है.
इसी बीच, देशभर में कोरोना वैक्सीन की 204 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है. 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं, 93 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है. करीब 9 करोड़ लोगों को प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी है. बीते 24 घंटे में 8 लाख 34 हजार 167 वैक्सीन लगाई गई.
देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट;24 घंटे में 16,464 नए मामले दर्ज; 16,112 हुए रिकवर