नई दिल्ली. मणिपुर में हुए दंगों के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रतिनिधि मंडल के नेता मणिपुर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान इन नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने चुराचांदपुर के राहत शिविर में पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की. हिंसा के बाद लगातार बिगड़े हालात का जमीनी हाल जाने के लिए विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर पहुंचा है. 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने चुराचांदपुर के राहत शिविरों में हिंसा पीड़ितो से मुलाकात कर मौजूदा समय में मणिपुर के हालात पर बात की. इस दौरान सांसदों ने पीड़ित लोगों को दर्द बांटा और अपना घर-बार गंवाने वालों को ढांढस बंधाया. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस दौरे की जानकारी दी गई है.
कांग्रेस द्वारा ट्विटर पर लिखा गया है कि – “INDIA गठबंधन के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज से दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर है. यहां वे हिंसा के पीड़ितों से मिलेंगे, उनकी स्थिति से वाकिफ होंगे. INDIA चाहता है कि मोदी सरकार मणिपुर पर ध्यान दे, वहां के लिए कुछ तो करे.” इस ट्वीट के साथ प्रतिनिधि मंडल का फोटो भी लगाया गया है.
उल्लेखनीय है कि मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रहा है तथा पिछले कई दिनों से संसद भी नहीं चल पा रही है. विपक्षी नेताओं के इस दौरे के बीच सियासी हमले भी तेज हो रहे हैं. भाजपा के कई नेताओं व मंत्रियों ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “मणिपुर गये विपक्षी नेताओं का दल क्या बंगाल-राजस्थान की बेटियों की सुध लेने आएगा, उन पर हो रहे अत्याचार की रिपोर्ट बनाएगा ? पॉलिटिकल टूरिज़्म के ये टूरिस्ट क्या बंगाल-राजस्थान जाकर ममता-गहलोत सरकार के संरक्षण में हुई महिलाओं की दुर्गति को भी देखेगें, इनकी पीड़ा को समझेगें, इनका दर्द साझा करेंगे ?