Sunday , 2 April 2023

दिल्लीः प्रदूषण को लेकर केजरीवाल पर हमलावर भाजपा, कहा उनकी नीयत में प्रदूषण

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पराली से अवैध कमाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण केवल हवा या पानी में नहीं है, अरविंद केजरीवाल की नीयत में प्रदूषण है.
भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली प्रदूषण में घिरी है और श्री केजरीवाल इस प्रदूषण से अवैध कमाई में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल ने श्रमिकों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर हजारों करोड़ रुपए का घोटाला किया है. 2018 से 2021 के बीच नौ लाख से अधिक कंस्ट्रक्शन श्रमिकों का पंजीकरण कराया है. इनमें से अब तक करीब दो लाख फर्जी पंजीकरण कराने का मामला सामने आया है.
डॉ. पात्रा ने कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी आलू से सोना बना रहे थे और श्री केजरीवाल जी पराली से सोना बना रहे हैं. श्री केजरीवाल जी कहते हैं कि पराली से गत्ता बनता है, बिजली बनती है. इसके लिए पंजाब में रेडिमेड फैक्ट्री तैयार है. श्री केजरीवाल के पास केवल पॉल्यूशन (प्रदूषण) है, सॉल्यूशन (समाधान) नहीं है.”
उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जलाने के मामलों में 35 फीसदी इजाफा हुआ है और आम आदमी पार्टी की सरकार श्रमिकों को 5000 रुपये देने वाली योजना में पराली जलाने वाले श्रमिकों का फर्जी पंजीकरण करके भ्रष्टाचार में जुटे हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने पंजाब की आप सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि पंजाब में इस बार पराली जलने के मामलों में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि 2006 से वहां पंजीकरण का काम चल रहा है, लेकिन 2006 से 13 लाख पंजीकरण हुए हैं. 2018 से 2021 के बीच 10 लाख लोगों का पंजीकरण हुआ है. आम आदमी पार्टी डुप्लीकेट रजिस्ट्री करवा रही है. करोड़ों-अरबों का घोटाला हो रहा है. लगभग 9 लाख 9 हजार लोगों के पंजीकरण में 2 लाख फर्जी पंजीकरण पाये गये हैं.

दिल्लीः प्रदूषण को लेकर केजरीवाल पर हमलावर भाजपा, कहा उनकी नीयत में प्रदूषण