मुंबई. धरतीपुत्र नंदिनी का प्रसारण नज़ारा टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे हो रहा है. इस धारावाहिक की करीब तेईस कड़ीयो का प्रसारण हो चूका है और जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. धारावाहिक धरतीपुत्र नंदिनी का निर्माण डीसीटी मूवीज के द्वारा किया गया है और इसकी निर्माता दीपिका चिखलिया टोपीवाला हैं.
इस सप्ताह में कहानी इस प्रकार से है कि सुमिता देवी काम्या को घर से बाहर निकालने वाली होती है लेकिन इमरती देवी अपनी बहु को घर से बाहर जाने से बचा लेती है. अगले दिन नंदिनी आकाश को चाय देते वक्त उसके लैपटॉप पर चाय गिरा देती है. नंदिनी की इस हरकत से आकाश बहुत गुस्सा होता है. आकाश को शांत करने के लिए नंदिनी कहती है कि वो लैपटॉप को ठीक कर के देगी. वो लैपटॉप को पानी में धोकर सुखा देती है. ये देख कर आकाश और भी ज्यादा परेशान हो जाता है और नंदिनी से चिढने लगता है. भारद्वाज परिवार की बहु प्रिया को अपनी अनपढ़ देवरानी के घर होने से बेज्जती महसूस होती है. वो सूरज के साथ घर छोड़ कर चली जाती है, वहीँ काम्या आधी रात को इमरती देवी के कमरे में जाती है और कहती है कि वो एक चमत्कारी बाबा से भस्म लेकर आई है और इस भस्म की मदद से वो नंदिनी को बोतल में कैद कर लेगी ताकि उन्हें नंदिनी से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाए.
दुसरे दिन काम्या इमरती देवी के साथ मिल कर नंदिनी को बोतल में कैद कर लेती है और बोतल को स्टोर रूम में छुपा देती है. इमरती के हाथो से बोतल छुट कर स्टोर रूम से बाहर आती है और आकाश के हाथ लग जाती है. आकाश बोतल अपने कमरे में ले आता है और नंदिनी को बोतल में से बाहर निकलने की कोशिश करता है. आकाश की मदद से नंदिनी बोतल में से बाहर आ जाती है.
तभी काम्या अचानक से नींद से जगती है. उठने के साथ वो लम्बी लम्बी सांसे लेते हुए हांफने लगती है. काम्या को अहसास होता है कि अब तक वो सपना देख रही थी और नंदिनी का बोतल में कैद होना सिर्फ एक छलावा था.
आकाश अपनी दादी सुमित्रा देवी के कहने पर नंदिनी को लंच के लिए रेस्टोरंट में ले जाता है. नंदिनी पहले कभी रेस्टोरंट में नहीं गयी, इस वजह से वो हाथ से नूडल्स खाने लगती है. आकाश नंदिनी की वजह से शर्मिंदा महसूस करता है और वहां से जाने लगता है. बाहर जाते वक्त नंदिनी गलती से स्विमिंग पूल में गिर जाती है. आकाश नंदिनी को बचाने के लिए बिना कुछ सोचे समझे पूल में कूद जाता है और नंदिनी को बचा लेता है| घर आने के बाद काम्या और इमरती देवी नंदिनी को परेशान करने के लिए तैयार रहते है. दोनों मिल कर नंदिनी की आँखों में लाल मिर्ची डाल देते है और उसे मारने लगते है. नंदिनी खुद को उनके चंगुल से बचा लेती है.
इस हफ्ते दो नए किरदार दुलारी और बीरा की एंट्री होती है. दुलारी और बीरा मिल कर भारद्वाज परिवार की नींद ख़राब करने वाले है. आगे जाकर दोनों क्या तूफ़ान लाने वाले हैं ये देखने के लिए धरतीपुत्र नंदिनी धारावाहिक देखते रहिये.
सुमित्रा देवी यानि दीपिका चिखलिया टोपीवाला कहती है कि, “जैसे जैसे कहानी आगे बढ रही है सुमित्रा देवी का किरदार और भी मजबूत बन रहा है. सुमित्रा देवी पूरी कोशिश कर रही है कि उसके पोते आकाश के मन में अपनी पत्नी नंदिनी के प्रति जो कड़वाहट है वो जल्द से जल्द से दूर हो जाये.
धारावाहिक की नायिका नंदिनी यानि शगुन सिंह कहती है कि, “नंदिनी का किरदार चारों तरफ से मुसीबतों से घिरा हुआ है लेकिन वो भी किसान की बेटी है जो किसी भी हाल में हिम्मत नहीं हारेगी. भारद्वाज परिवार की बहुएं उसे घर से बाहर निकलना चाहती है, खास कर के काम्या और इमरती देवी जो हर दिन उसे परेशान करने का कोई ना कोई नया तारिका ढूंढते रहती है लेकिन नंदिनी एक दिन सब का दिल जीत कर रहेगी.”
धारावाहिक के नायक आकाश यानि अमन जयसवाल कहते है कि, “आकाश ने अपनी दादी की बात मान एक अनपढ़ लड़की से शादी तो कर ली लेकिन दोनों के बीच कोई समानता नहीं है. वो नंदिनी की हर छोटी हरकतों पर गुस्सा हो जाता है, जैसे कि लैपटॉप को पानी में धो देना और नूडल्स को दाल चावल की तरह खाना.”
बतौर निर्माती दीपिका चिखलिया के टीवी सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी में आगे भी इसी तरह का रोमांच और मनोरंजन देखने को मिलेगा. देखते रहिये सुमित्रा भारद्वाज के परिवार की कहानी सिर्फ नज़ारा टीवी पर.