
बस्ती/उत्तर प्रदेश:- पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती श्री आर0के0भारद्वाज द्वारा पुलिस लाईन जनपद बस्ती के सभागार में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की गयी जिसमें अपराध पर अंकुश लगाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया. उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष प्रतिदिन अपराध के बारे में पुलिस अधीक्षक बस्ती को अवगत करायेगें तथा शेष मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराएंगे. सीसीटीएनएस कर्मचारियों से भी प्रतिदिन वार्ता करेंगें. थाना प्रभारियों द्वारा सैनिक सम्मेलन कर कर्मचारियों की समस्या की सुनवायी कर उनकी समस्या का निस्तारण करेंगें. एसएचओ/एसओ को मासिक समीक्षा स्वयं करेंगें. थाना परिसर का निरीक्षण पूर्ण रूप से किया जाय. थाने पर नियुक्त कर्मचारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी रखेगे. थाने में कितने पुराने माल मुकदमाती है उनकी भी जानकारी होनी चाहिये. प्रत्येक रविवार को दंगा नियंत्रण का भी अभ्यास कराया जाय. थाने पर जी0पी0 रजिस्टर का भी मिलान कर लें. थाने के रजिस्टर नं0 8 को भी अद्यावधिक करा लिया जाय. थाने के विवेचना रजिस्टर में सम्बन्धित का बयान लेते हुये अंकित अवश्य किया जाय. विवेचना के साथ सभी का समीक्षा कर लें. बरामदगी व खुलासा पर विशेष ध्यान दें. थाने के अन्तर्गत हत्या/जमीनी विवाद में 107/116 की कार्यवाही की जाय. 117 सीआरपीसी की भी कार्यवाही अवश्य किया जाय. बीट कर्मचारी द्वारा भूमि विवाद के दर्ज ऐसे मामले में प्रार्थना पत्र लेकर समाधान दिवस में अवश्य अंकन किया जाय. उक्त बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती , समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे .
डीआईजी ने समस्त राजपत्रित अधिकारी व समस्त एसएचओ/एसओ के साथ ली बैठक