
मुंबई. बीएमसी ने आगाह किया है कि पिछले एक हफ्ते में भारी बारिश को देखते हुए लेप्टोस्पायरोसिस के मामले बढ़ सकते हैं. जून में एक दर्जन के अलावा जुलाई में अभी तक पांच मामले दर्ज किए गए हैं. एक अच्छी बात यह है कि मानसून से संबंधित बीमारियों के कारण अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है. बीएमसी ने कहा कि लोगों को ठहरे हुए पानी में जाने से बचना चाहिए. एक एडवाइजरी में कहा गया है कि यदि लेप्टोस्पायरोसिस संक्रमण के लक्षण मिलते हैं तो उपचार के तहत (डॉक्सीसाइक्लिन/एजिथ्रोमाइसिन) लेना चाहिए. बीमारी ज्यादा हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.
-लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण
लेप्टोस्पायरोसिस एक संक्रमण है जो लेप्टोस्पाइरा कहे जाने वाले कॉकस्क्रू-आकार के बैक्टीरिया से फैलता है. लक्षणों में हल्के-फुल्के सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और बुखार से लेकर फेफड़ों से रक्तस्राव या मस्तिष्क ज्वर जैसे गंभीर लक्षण शामिल हो सकते हैं.
-43,297 डॉक्सीसाइक्लिन टैबलेट्स बांटे गए
बीएमसी ने मुंबई में 7 से 9 जुलाई के बीच 3,44,291 घरों का भी सर्वेक्षण किया और वयस्कों को 43,297 डॉक्सीसाइक्लिन गोलियां और बच्चों को 114 एजिथ्रोमाइसिन वितरित की, क्योंकि वे स्थिर पानी वाले स्थानों पर थे. अन्य मानसून रोगों में नागरिक निकाय ने जुलाई में अब तक गैस्ट्रोएंटेराइटिस के 176 मामले, मलेरिया के 119, डेंगू के 19 और 23 मामले हेपेटाइटिस के दर्ज किए हैं.
-स्वाइन फ्लू के सात मामले
शहर में इन्फ्लूएंजा एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) के सात मामलों की भी पुष्टि हुई है. इससे स्पष्ट होता है कि कोरोना के अलावा बारिश की अन्य संक्रमामक बीमारियां बढ़ रही हैं. ऐसे में बीएमसी के अनुसार सावधानी बरतना सबसे बड़ा इलाज है और यदि किसी में बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द मांसपेशियों में खिचाव आदि लक्षण दिखते हैं तो टेस्ट कराना बहुत जरूरी है, अन्यथा बीमारी गंभीर हो सकती है.
-टेस्ट अवश्य कराएं
बांबे हास्पिटल के फिजिशियन एंड कंसल्टेंट डॉ. सुरेश जैन ने कहा कि जहां पर पानी का जमाव हो, उन स्थानों पर जाने से बचना चाहिए. इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों वाले व्यक्ति कोविड-19 के लिए परीक्षण कराते समय एच 1 एन 1 के लिए भी टेस्ट कराएं. लेप्टोस्पायरोसिस, इन्फ्लूएंजा अथवा अन्य बारिश की संक्रामक बीमारियां होने पर तुरंत परीक्षण कराना चाहिए. डॉ. जैन ने कहा कि फ्लैट्स के गमलों, टैरेस पर जहां पानी ज्यादा दिन स्थिर हो, उसे हटा देना.
भारी बारिश में बढ़ सकती है बीमारी