Tuesday , 21 March 2023

ज्ञानदेव आहूजा का विवादित बयान, केस दर्ज। “भाजपा का चेहरा अब सामने आ रहा”- कांग्रेस।

राजस्थान:- मॉब लिंचिंग को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेवा आहूजा ने समुदाय विशेष को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्होंने एक मारा, हमने पांच मारा. उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद अलवर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने और अनर्गल टिप्पणी करने के आरोप में ज्ञानेदव आहूजा पर केस दर्ज किया है. अलवर के गोविंदगढ़ में ज्ञानदेव आहूजा ने मॉब लिंचिंग में मारे गए चिरंजीलाल के घर पर विवादित बयान दिया था. ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि ये पहली बार हुआ है कि उन लोगों ने एक मारा है. अब तक तो पांच हमने मारे हैं. मैंने हमारे लोगों को और कार्यकर्ताओं को छूट दे रखी है. मारो, बरी भी करवा देंगे, जमानत भी करवा देंगे. कहा जा रहा है कि वो इशारों में कन्हैयालाल हत्याकांड की ओर इशारा कर रहे थे.

आहूजा ने दी सफाई

एफआईआर दर्ज होने के बाद आहूजा ने सफाई देते हुए कहा कि मैं सांप्रदायिक व्यक्ति नहीं हूं, ना ही मुसलमानों के खिलाफ हूं. आहूजा ने वायरल वीडियो में कहा कि गायों की तस्करी करने वाले पांच मेव मुसलमानों को हमारे कार्यकर्ताओं ने पीटा. यह मेव लोग हैं, जो गाय की तस्करी और हत्या करते हैं. गाय हिंदू के लिए पूज्यनीय हैं, इसलिए वे ऐसे तस्करों को निशाना बनाते हैं. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं की रक्षा करना उनका कर्तव्य था.

भाजपा ने पल्ला झाड़ा, कहा-यह पार्टी की सोच नहीं

गोविंदगढ़ थाना के एसएचओ शिव शंकर ने बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. भाजपा नेता मृतक चिरंजीलाल सैनी के परिवार से मिलने पहुंचे थे, तभी का उनका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं पूर्व विधायक के विवादित बयान पर भाजपा के भाजपा के अलवर (दक्षिण) प्रमुख संजय सिंह नरुका ने कहा कि पार्टी की ”यह सोच नहीं है.” यह उनका यह व्यक्तिगत विचार है.

कांग्रेस ने घेरा

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने ज्ञानदेव आहूजा के बयान पर भाजपा को घेरा है. उन्होंने कहा कि इस बयान ने भाजपा का असली चेहरा उजागर कर दिया है. उन्होंने कहा, “भाजपा के धार्मिक आतंक और कट्टरता का और क्या सबूत चाहिए? भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है.”

चोरी के शक में अलवर में हुई मॉब लिंचिंग

अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के रामबास में किसान चिरंजीलाल शौच करने खेत में गया था. उसी दौरान अलवर के सदर थाना क्षेत्र से चोर एक ट्रैक्टर को चोरी करके आ रहे थे. सदर थाना पुलिस और ट्रैक्टर मालिक चोरों का पीछा कर रहे थे. चोरों ने अपने आप को पुलिस और ट्रैक्टर मालिकों से घिरा देख ट्रैक्टर को बिजली घर के पास स्थित एक खेत में छोड़ दिया और वहां से भाग गए. इतने में ही पुलिस से पहले ट्रैक्टर के मालिक खेत में पहुंच गए. 20 से 25 समुदाय विशेष के लोगों ने नित्य क्रिया करने गए चिरंजी को चोर समझकर बुरी तरह से पीट दिया. जिससे चिरंजीलाल की मौत हो गई.

ज्ञानदेव आहूजा का विवादित बयान, केस दर्ज. “भाजपा का चेहरा अब सामने आ रहा”- कांग्रेस.