
- जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील वर्न यूनिट में भर्ती मरीजों से ना मिलें
- अग्नि हादसे का शिकार हुए लोगों और पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी असीम संवेदना
प्रभुनाथ शुक्ल/भदोही जिला प्रशासन दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार को हुए अग्निकांड को लेकर बेहद संवेदनशील है पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए तत्पर दिख रहा है. जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा है कि अग्नि हादसे के शिकार सभी मरीजों के इलाज का खर्च जिला प्रशासन उठाएगा. जिन परिवारों में दु:खद घटनाएं हुई हैं उनके आर्थिक मदद के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गई है.
जिलाधिकारी गौरंग राठी ने लोगों से अपील की है कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मिलने के लिए ना जाएं. क्योंकि जिन अस्पतालों के वर्न यूनिट में मरीजों का इलाज चल रहा है वह संवेदनशील हैं. अधिक लोगों की आवाजाही से मरीजों में संक्रमण फैल सकता है. ऐसे कठिन हालात में आप संवेदनशील बने लोगो जीवन की चिंता करें. उन्होंने कहा है कि आप आपने का सहयोग करिए. आपकी संवेदना का हमें पूरा ख्याल है. आप से अपील है कि आप स्वयं न मिले और लोगों को भी मरीज के संपर्क में न आने दें. राठी ने कहा है कि अग्नि हादसे से संबंधित किसी भी मसले पर आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं. आपकी समस्या और सुझाव पर हम काम करेंगे.
जिलाधिकारी ने कहा है कि आप मरीजों से मिलने के बजाय उनके परिजनों से मिले और पीड़ित के बारे में संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं. अगर वहां मरीज को किसी दवाई या अन्य सुविधाओं की जरूरत है तो आप अपने स्तर से उसे उपलब्ध करा सकते हैं. जिलाधिकारी ने कहा है कि पीड़ित परिवारों को किसी बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. जिन परिवारों के लोग हादसे का शिकार हुए हैं उनके प्रति मेरी असीम संवेदना है. जिन पीड़ित का इलाज अस्पताल में चल रहा है उनका सारा खर्च जिला प्रशासन उठाएगा. उन्होंने पीड़ित परिवार से कहा है कि अगर इलाज में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं.
भदोही अग्निकांड में झूलसे लोगों के इलाज का खर्च उठाएगा जिला प्रसाशन