Sunday , 2 April 2023

जिला जज व जिलाधिकारी ने राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का किया निरीक्षण के दौरान दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बस्ती/उत्तरप्रदेश

पचपेडिया रोड स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का जिला जज विनोद कुमार तथा जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने निरीक्षण किया. यहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने निर्देश दिया कि यहां संरक्षित सभी किशोरों को गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं नाश्ता समय से उपलब्ध कराया जाए. प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से डॉक्टर यहां आ करके उनका चेकअप करें तथा समुचित इलाज करें. यहां के अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पहले बेसिक शिक्षा से दो अध्यापक इनको पढ़ाने के लिए आते थे परंतु इस समय उनका आना बंद हो गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी. अधीक्षक ने बताया कि बस्ती और सिद्धार्थ नगर के 41-41, संत कबीर नगर के 24, गोरखपुर तथा मेरठ के दो- दो कुल 110 बच्चे हैं. प्रत्येक बुधवार एवं बृहस्पतिवार को उनके अभिभावक इनसे यहां आकर के मिल सकते हैं. सुबह शाम नाश्ता एवं दोपहर एवं रात का भोजन दिया जाता है. निरीक्षण के दौरान सीजेएम आलोक वर्मा, अधीक्षक अविनाश पटेल, विशाल चौरसिया, अनुदेशक पवन कुमार बरनवाल, केयरटेकर संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, दुर्गेश कुमार, अमरेंद्र चौधरी उपस्थित रहे.

 

जिला जज व जिलाधिकारी ने राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का किया निरीक्षण के दौरान दिए आवश्यक दिशा निर्देश