जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता की सेवा के लिए ही रेडक्रास की स्थापना: विशाल सिंह
भदोही. जिलाधिकारी विशाल सिंह बुधवार कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता की सेवा के लिए ही रेडक्रास की स्थापना की गई थीं. रेडक्रास स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग देकर हर ग्राम पंचायत में दो वॉलिंटियर तैयार कराए. जिससे लोगों को आपदा के समय पीड़ित लोगों को तुरंत सहायता पहुंच सके. उन्होंने लोगों से कहा कि रेड क्रॉस से जुड़कर जरूरतमंदों का सहयोग करें.
रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा भदोही की विश्व रेडक्रास दिवस का आयोजन रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवम जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अध्यक्ष जिलाधिकारी ने संस्थापक हेनरी ड्यूनेट के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया.
भदोही जिलाधिकारी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि युवा वर्ग बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में आगे आए. जिलाधिकारी ने लोकतंत्र महापर्व के अवसर पर कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर बढ़ चढ़कर मतदान करने हेतु अपील की. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने कहा कि वे रेड क्रॉस द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों को सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार हैं. इस अवसर पर डॉक्टर केपी मिश्रा ने रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी डू नॉट का जीवन परिचय प्रस्तुत किया. डा0 भारतेंदु द्विवेदी ने रेड क्रॉस की स्थापना एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्यों को प्रस्तुत किया.
यमआइ खान ने जनपद में रेड क्रॉस द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला. कोषाध्यक्ष हरेंद्र प्रताप सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, अजीता पांडे, डॉ अनिल श्रीवास्तव, आर सी त्रिपाठी सी ए, डॉ डी के श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, आलोक गुप्ता, डॉ विमलेश कुमार पांडे, प्रमोद दुबे, हरकिशन शुक्ला, राजीव गोयल, डॉक्टर ओ पी शुक्ला नोडल रेड क्रॉस, अशोक कुमार गुप्ता, डॉ राजेश कुमार, शकील अहमद, डॉ घनश्याम दास गुप्ता, गौरव चौरसिया, सतीश कुमार एवं शिवचंद उपस्थित रहे.